ब्यूरो, लखनऊ। आउटसोर्स की भर्तियों में पारदर्शिता लाने के साथ ही सरकार ने कर्मचारियों की पारिश्रमिक तय करने में न्यूनतम जरूरतों का ध्यान रखा है। चपरासी, चौकीदार जैसे पदों पर न्यूनतम 20 हजार रुपये तो डॉक्टर व इंजीनियर जैसे पदों पर न्यूनतम 40 हजार रुपये पारिश्रमिक दिए जाने का निर्णय लिया गया है। आउटसोर्स से नियुक्त किए जाने वाले कार्मिकों को कुल चार श्रेणियों में बांटा गया है। इन श्रेणियों में पारिश्रमिक की न्यूनतम दरें 20 हजार रुपये के साथ ही 22, 25 और 40 हजार रुपये तय किया गया है।

श्रेणी तीन में 17 पदों को शामिल करते हुए न्यूनतम 22 हजार रुपये पारिश्रमिक दिया जाएगा। इसमें जूनियर असिस्टेंट, जूनियर स्टैनोग्राफर, टाइपिस्ट, टेलीफोन आपरेटर, स्टोर कीपर, फोटोग्राफर, डाटा इंट्री आपरेटर, लाइब्रेरियन, डाटा प्रोसेसिंग असिस्टेंट, इलेक्ट्रीशियन, मैकेनिक, फिटर, लैब असिस्टेंट, पैरा मेडिकल स्टाफ, सुपरवाइजर, मैनेजर तथा ड्राइवर रखे गए हैं।
सबसे अधिक 97 पदों को श्रेणी चार में शामिल करते हुए न्यूनतम पारिश्रमिक 20 हजार रुपये प्रस्तावित किया गया है। इस श्रेणी के पदों के लिए आठवीं और दसवीं पास होना अनिवार्य किया गया है। आफिस सर्बाडिनेट, लिफ्ट आपरेटर, लैब अटेंडेंट, रिकार्ड असिस्टेंट, अर्दली व अनुसेवक, स्टोर सहायक, नाई, मोची, राजमिस्त्री, मेट, निर्माण सहायक, लोहार, लोहार सहायक, बढ़ई व बढ़ई का सहायक, क्रेन आपरेटर व हेल्पर, पेंटर, लेबर, रोड मेट, वेल्डर हेल्पर, डाक रनर, चौकीदार, माली, चपरासी, वार्ढ अटेंडेंट, लेबर रूम अटेंडेंट, कुक, किचेन बियरर, मेस हेल्पर, पैंट्रीमैन, किचेन अटेंडेट, इलेक्ट्रीशियन, हेल्पर लाइनमैन, हेल्पर बलंबर, हेल्पर वेल्डर, स्वीपर, फिटर, दफ्तरी, पंप आपरेटर, फायरमैन, गेटकीपर, लाइब्रेकी अटेंडेंट आदि को शामिल किया गया है।