ब्यूरो, लखनऊ। उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक के निर्देश पर प्रतापगढ़ के मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ) कार्यालय में तैनात आशुलिपिक राहुल कुमार पटेल को निलंबित कर दिया गया है। राहुल को सोमवार दोपहर प्रयागराज की भ्रष्टाचार निवारण संगठन की टीम ने रिश्वत लेते समय गिरफ्तार किया था। वहीं संविदा पर तैनात चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी आलोक श्रीवास्तव को नौकरी से बर्खास्त करने के निर्देश दिए हैं।

उधर कुशीनगर के खड्डा रेता क्षेत्र के शिवपुर में स्थापित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में स्वास्थ्यकर्मियों की तैनाती की जाएगी। उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज न मिलने का संज्ञान लेते हुए कहा कि स्वास्थ्यकर्मियों की तैनाती न होना जिले के अधिकारियों की लापरवाही को उजागर करता है। अधिकारी अपना दायित्व ठीक से नहीं निभा रहे हैं और उसमें शिथिलता बरत रहे हैं। यह प्रकरण गंभीर है। इसकी जांच कराई जाएगी और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई होगी। उन्होंने कहा कि विभाग की छवि को धूमिल करने वालों को माफ नहीं किया जाएगा।