जीएसटी के आईएएस पर लगे आरोप फर्जी : आधा दर्जन अफसरों का ट्रांसफर,कई को किया जायेगा सस्पेंड़

0
19

जीएसटी के आईएएस संदीप भागिया पर आंख सेंकने का आरोप फर्जी,आधा दर्जन अब सेंकेंगे ट्रांसफर लैटर

शासन ने अपनाया गंभीर रुख,जीएसटी गौतमबुद्धनगर में तैनात 14 अफसरों का ट्रांसफर

संजय श्रीवास्तव

नोयडा। जीएसटी गौतमबुद्धनगर आईएएस संदीप भागिया पर फर्जी तौर पर महिला अधिकारियों को कक्ष में बुलाकर घूरियाने,रात में वीडियोकॉल कर नजरें सेंकने जैसी गंभीर आरोप लगाने की शासन स्तर से जांच करायी गयी। पाया गया कि अफसरों के गुट द्वारा संदीप भागिया की छवि खराब करने का खेल खेला गया था और मोर्चा खोलने वाले आधा दर्जन अधिकारियों का तबादला कर दिया गया। इतना ही नहीं, इस बीच जीएसटी के 14 अधिकारियों के तबादले संबंधी बुधवार को जारी आदेश में छह अधिकारी गौतमबुद्धनगर के ही हैं। वित्तीय अनियमिता व सरकार को राजस्व का नुकसान पहुंचाने वाले अधिकारियों को सस्पेंड करने की भी तैयारी तेज रफ्तार से चल रही है। कुल मिलाकर लब्बो-लुआब ये है कि राज्य कर विभाग,गौतमबुद्धनगर में तैनात अफसरों का एक गुट चाहता ही नहीं कि आईएएस संदीप भागिया यहां रहें,इसीलिये षडय़ंत्र के तहत महिला से इतने गंभीर आरोप लगवाये।

राज्य कर विभाग गौतमबुद्धनगर के अपर आयुक्त आइएएस संदीप भागिया पर शोषण व उत्पीड़न का आरोप लगाते हुए मोर्चा खोलने वाले आधा दर्जन अधिकारी बुधवार को स्थानांतरित कर दिए गए। इनमें वित्तीय गड़बड़ियां कर सरकार को राजस्व हानि पहुंचाने वाले अधिकारियों को जल्द निलंबित करने की भी तैयारी है। छवि खराब करने वाले आरोपों के पीछे दूसरे कारणों के सामने आने पर शासन स्तर से संबंधित अधिकारियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की तैयारी है। इस बीच राज्य कर के 14 अधिकारियों के तबादले संबंधी बुधवार को जारी आदेश में छह अधिकारी गौतमबुद्धनगर के ही हैं।

गौरतलब है कि पिछले दिनों गौतमबुद्धनगर के अपर आयुक्त भागिया पर उत्पीड़न व शोषण का आरोप लगाते हुए मुख्यमंत्री को पत्र लिखा गया था। प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए जांच कराई गई तो आरोप निराधार पाए गए।

छवि खराब करने वाले आरोपों के पीछे दूसरे कारणों के सामने आने पर शासन स्तर से संबंधित अधिकारियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की तैयारी है। इस बीच राज्य कर के 14 अधिकारियों के तबादले संबंधी बुधवार को जारी आदेश में छह अधिकारी गौतमबुद्धनगर के ही हैं।

इनमें सचल दल इकाई तीन गौतमबुद्धनगर के पद पर तैनात सहायक आयुक्त वंदना सिंह को प्रयागराज, सचल दल इकाई पांच गौतमबुद्धनगर के पद पर तैनात सहायक आयुक्त शिखा सिंह को महोबा, सचल दल इकाई दो गौतमबुद्धनगर के सहायक आयुक्त रोहित रावत को अयोध्या, सचल दल इकाई एक गौतमबुद्धनगर की सहायक आयुक्त प्रियंका को लखनऊ, एसआइबी गौतमबुद्धनगर के संयुक्त आयुक्त आलोक कुमार को प्रयागराज तथा अपर आयुक्त ग्रेड दो एसआइबी गौतमबुद्धनगर विवेक आर्या को मुरादाबाद स्थानांतरित किया गया है।

महोबा में सहायक आयुक्त के पद तैनात प्रशांत कुमार राय को सचल दल इकाई दो गौतमबुद्धनगर, अयोध्या में सहायक आयुक्त के पद पर तैनात सुरेंद्र कुमार को सचल दल इकाई पांच गौतमबुद्धनगर, प्रतीक्षारत अपर आयुक्त ग्रेड-दो अनिल कुमार-दो को अपर आयुक्त ग्रेड-दो अपील मथुरा, अपर आयुक्त ग्रेड-दो अपील मथुरा के पद पर तैनात प्रशांत कुमार-एक को अपर आयुक्त ग्रेड-दो एसआइबी कानपुर-प्रथम, सहायक आयुक्त खंड चार कानपुर राजीव कुमार सिंह को सचल दल इकाई-तीन गौतमबुद्धनगर, सहायक आयुक्त खंड-पांच आगरा सत्य व्रत उपाध्याय को सचल दल इकाई-एक गौतमबुद्धनगर, संयुक्त आयुक्त टैक्स आडिट सहारनपुर कौशलेंद्र कुमार राय को संयुक्त आयुक्त एसआइबी गौतमबुद्ध नगर तथा अपर आयुक्त ग्रेड-दो एसआइबी कानपुर-प्रथम ज्योति भौंत को अपर आयुक्त ग्रेड-दो एसआइबी गौतमबुद्धनगर के पद पर स्थानांतरित किया गया है।

उत्तर प्रदेश राज्य कर विभाग के नोएडा कार्यालय में तैनात आईएएस अफसर संदीप भागिया पर महिला अधिकारियों ने शोषण और उत्पीड़न के गंभीर आरोप लगाए हैं। शिकायत में कहा गया है कि अफसर महिला अधिकारियों को घंटों कार्यालय में बैठाकर घूरते हैं और देर रात फोन करते हैं। पीड़ित अधिकारियों ने सीएम योगी से कार्रवाई की गुहार लगाई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here