प्रमुख सचिव राजेश कुमार सिंह ने रखी मीटिंग लेकिन नहीं आये मंडलीय कमांडेंट जी.सी. कटियार !

0
67

गोरखुपर में पोस्टिंग है…साहेब, हल्के में लेते हैं प्रमुख सचिव,डीजी को…

मीटिंग में ना आने की कोई ठोस वजह नहीं,साहेब मनबढ़ हैं…मन किया कि नहीं जायेंगे,नहीं आये…

कटियार से नाराज हैं प्रमुख सचिव,डीजी

ये वही कटियार हैं,जिन पर एक होमगार्ड के मौत का आरोप है,पत्र पहुंचा सीएम,प्रमुख सचिव,डीजी के पास

 संजय श्रीवास्तव

गोरखपुर। गोरखपुर में तैनात हूं, इसलिये नहीं मानूंगा प्रमुख सचिव,डीजी का आर्डर…। मीटिंग में जिसे जाना हो जाये,हमतो नहीं आयेंगे…। कुछ तरह की तस्वीर कल लोकभवन में देखने को मिला। होमगार्ड विभाग के कई जनपदों में कार्यालय बनाये जा रहे हैं लेकिन कार्यदायी संस्था द्वारा कछुए की चाल से काम करने को लेकर शासन गंभीर हो गया है। इसी परिपेक्ष्य में बुधवार को जहां-जहां कार्यालय व कर्मचारियों के आवास बनाये जा रहे हैं,वहां के मंडलीय कमांडेंट को बुलाया था। सभी अधिकारी पहुंचे लेकिन ट्रेनिंग सेंटर,गोरखपुर में तैनात मंडलीय कमांडेंट जी सी कटियार नहीं आये। अधिकारियों के बीच चर्चा जोरों पर है कि कटियार नियमों तो तोडऩे के माहिर खिलाड़ी हैं,इसीलिये प्रमुख सचिव की बैैठक में आना मुनासिब नहीं समझाा। बता दें कि श्री कटियार पर एक होमगार्ड की मौत का भी आरोप लगा है,जिसकी जांच के लिये पत्रावली मुख्यालय पहुंच गयी है।

बता दें कि गोरखपुर ट्रेनिंग सेंटर ,महाराजगंज,मथुरा,संभल, सांभली,वाराणसी सहित होमगार्ड मुख्यालय पर कर्मचारियों के लिये 11 मंजिला आवास बनाने का काम एक कार्यदायी संस्था को सौंपा गया है। शासन की प्राथमिकता में है कि शीघ्र उक्त जनपदों में होमगार्ड विभाग का कार्यालय बन जाये लेकिन कार्यदायी संस्था के काम करने का रफ्तार सुस्त है। इसी परिपेक्ष्य में बुधवार को प्रमुख सचिव राजेश कुमार सिंह,डी जी, होमगार्ड एम.के.बशाल ने उक्त जनपदों के मंडलीय कमांडेंट और कार्यदायी संस्था के अधिकारियों के साथ मीटिंग रखी।

मीटिंग की गंभीरता को देखते हुये सभी मंडलीय कमांडेंट आ गये लेकिन ट्रेनिंग सेंटर, गोरखपुर के मंडलीय कमांडेेेंट जी.सी.कटियार नहीं आये। अफसरों ने बताया कि ना आने की कोई ठोस वजह भी उन्होंने नहीं बताया और इस बात से डीजी बेहद नाराज हैं। चर्चा है कि गोरखपुर में तैनाती के बाद श्री कटियार प्रमुख सचिव और डीजी को हल्के में तौल रहे हैं। बात जो भी हो,ये अनुशासनहीनता के दायरे में आता है और देखने की बात होगी कि मुख्यालय के अफसर इस पर कार्रवाई करते हैं या फिर मामले को हल्के में तौलते हैं।

बता दें कि ये वही जी सी कटियार हैं,जिन्होंने ट्रेनिंग सेंटर,रामनगर में रहते हुये डयूटी पर तैनात एक होमगार्ड को जबरियन ट्रेन पकडऩे के लिये मुगलसराय स्टेशन ले गये, जहां हार्ट अटैक से उसकी मौत हो गयी। जवान को मरता छोड़ कटियार वहां से भाग खड़ा हुये। मृतक होमगार्ड के परिजनों ने सीधे-सीधे अपने पिता के मौत का जिम्मेदार जी.सी.कटियार को ठहराया है। परिजनों ने मुख्यमंत्री,प्रमुख सचिव, होमगार्ड और डीजी,होमगार्ड को पत्र लिखकर इंसाफ की गुहार लगायी है। पत्रावली मुख्यालय पर पहुंच गयी है और देखने की बात है कि उस पर क्या कार्रवाई होता है ?

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here