पुलिस ने की कार्रवाई
बरेली: उत्तर प्रदेश के बरेली में जुमे की नमाज के बाद भड़की हिंसा और पथराव मामले में पुलिस का एक्शन लगातार जारी है। बरेली हिंसा और पथराव के मामले में पुलिस ने यूट्यूबर मोबिन उर्फ ‘मूविंग चाचा’ को गिरफ्तार कर लिया है। सोशल मीडिया पर लाखों फॉलोअर्स वाले मोबिन चाचा कॉमेडी वीडियो बनाकर लोगों का मनोरंजन करते थे। इसी के दम पर हर महीने लाखों रुपये कमाते थे। लेकिन, इस बार उनका नाम बरेली बवाल में शामिल उपद्रवियों की सूची में आ गया। मूविंग चाचा को पथराव करते देखा गया था। जब वह पकड़ा गया तो वह लड़खड़ाने लगे और गिर पड़े।
शहर में हुए पथराव और बवाल के बाद पुलिस लगातार आरोपियों पर शिकंजा कस रही है। इसी दौरान जब पुलिस ने कई दंगाइयों को पकड़कर थाने लाया, तो उनमें मोबिन चाचा को देखकर लोग हैरान रह गए। आरोप है कि उन्होंने भी पथराव में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। पुलिस के हत्थे चढ़ते ही उनकी हालत बिगड़ गई और वे लाइन में खड़े-खड़े गिर पड़े।मोबिन चाचा की गिरफ्तारी का वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इसमें देखा जा सकता है कि अन्य आरोपियों के साथ खड़े बुजुर्ग मोबिन चाचा अचानक गिर जाते हैं। दंगाइयों के बीच मोबिन चाचा को देखकर लोग हैरान रह गए।
स्टार से सलाखों तक का सफर
मोबिन चाचा ने कुछ साल पहले कॉमेडी वीडियो बनाना शुरू किया था। उनकी मजेदार एक्टिंग और अनोखी शैली ने उन्हें इंटरनेट स्टार बना दिया। यूट्यूब और अन्य प्लेटफॉर्म पर उनके लाखों फॉलोअर्स हैं। इससे उनकी आमदनी भी लाखों रुपये महीना तक पहुंच गई थी। लेकिन, अब बरेली हिंसा और पथराव में शामिल होने के आरोप में उनकी छवि धूमिल हो गई है और उन्हें जेल की सलाखों के पीछे जाना पड़ा है।