सांसद रवि किशन की नसीहत ? कपार फूट जाई त केहू नाही बचा पाई…

0
259

 

 सौरभ श्रीवास्तव

गोरखपुर: भारतीय जनता पार्टी के गोरखपुर से सांसद रवि किशन शुक्ला ने ये कैसी नसीहत दी और किसको जरा आप सुनिए. “टक से लगता है आदमी फटता है खून फेंकता है चला जाता। बता दें कि संसद रवि किशन ट्रैफिक नियमों के अवेयरनेस और लोगों को हेलमेट के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य कार्यक्रम में पहुंचे थे। जी हां हम बात कर रहे हैं, गोरखपुर के सांसद रविकिशन शुक्ला की जो अक्सर अपने बयानों के लिए चर्चा में बने रहते हैं। आए दिन उनके बयान सोशल मीडिया पर ट्रेड होते रहते हैं।

ऐसा ही कुछ शुक्रवार की शाम को भी सुनने को मिला जब वह ट्रैफिक पुलिस द्वारा आयोजित कार्यक्रम में पहुंचे जहां नागरिकों को ट्रैफिक नियम बताने और हेलमेट लगाने के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से हेलमेट वितरित किया जा रहा था ।इस दौरान सांसद ने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि सबसे ज्यादा दुर्घटनाएं रोड एक्सीडेंट से होती है। लोग दूसरों को अपना चेहरा दिखाने के चक्कर में हेलमेट नहीं लगाते है। हेलमेट है पर घर पर रहता है, सड़कों पर निकलते हैं और कहते हैं हमके कोई दिक्कत नही। लेकिन दिखवले के चक्कर में जान चल जात बा।

रवि किशन ने कहा सर का हिस्सा बहुत ही सेंसिटिव होता है। “टक से लगता है, आदमी फटता है खून फेंकता है और चला जाता”। रवि किशन ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि ऐसा ना करें। हेलमेट लगाए और सुरक्षित रहें। कोई आपसे धन, दौलत, पैसा, जमीन, जायदाद नहीं पूछता है। सिर्फ आपका शरीर और बॉडी देखता है। इसलिए हेलमेट लगाएं और सुरक्षित रहें।

इस दौरान उन्होंने कई लोगों को अपने हाथों से हेलमेट भी बांटे। इस दौरान वहां से बगैर हेलमेट के गुजर रहे एक राहगीर को हेलमेट लगाते हुए कहा कि “क्यों हेलमेट नहीं लगाते हैं, कपार ही सबसे महत्वपूर्ण है, ई फूट जाई त केहू नाही बचा पाई.. टक दे लगी खट दे ऊपर चल जइबा”.. काहे नहीं हेलमेट लगाते हो जी?

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here