विजिलेंस की गंभीर धाराओं में दस्तावेज से हेराफेरी करने पर विजिलेंस में चार अफसरों के खिलाफ दर्ज मुकदमाद संडे व्यूज़ शीघ्र करेगा खुलासा धनीष श्रीवास्तवलखनऊ। उत्तर प्रदेश में सूचना प्रौद्योगिकी और इलेक्ट्रानिक्स विभाग के प्रशासनिक नियंत्रित कंपनी श्रीटॉन इंडिया लिमिटेड का एक ऐसा फ्राड जिसे सुन आप भी चौंक जायेंगे। योगी राज में,लखनऊ में ही इस विभाग में एक ऐसा अफसर जिस पर विजिलेंस की जांच चल रही है और इसके साथ श्रीटॉन में हुये फ्राड में एक आईएएस,प्रबंध वित्त एवं लेखा सहित संयुक्त प्रबंध प्रभारी लपेटे में हैं। चौंकाने वाली बात ये है कि ये शासन के अफसरों का दुलारा अफसर माना जाता है क्योंकि विभाग की सभी लाइजनिंग में इसका ही माइंड चलता है।
यही वजह है कि गोमतीनगर स्थित श्रीटॉन इंडिया लिमिटेड में उसी का सिक्का चल रहा है और डंके की चोट पर सरकार की चुनौतियों को मुंह चिढ़ाने का काम कर रहा है।
कौन है वो अफसर और इसे किसका संरक्षण मिला हुआ है। इसके अलावा इस विभाग के मंत्री ही बतायेंगे कि उनकी नाक के नीचे श्रीटॉन इंडिया लिमिटेड में बैठ कर एक अफसर नटवर लाल से भी तेज दिमाग लगाकर सत्ता और लोकभवन में बैठे अफसरों को गुमराह कर रहा है। देखते रहिये द संडे व्यूज़।
2002-2005 का एसजीआरवाई कांड
मजदूरों को नहीं मिला चावल, कालाबाजारी से गबन
फर्जी बिल-वाउचर से खेल
बलिया : आर्थिक अपराध अनुसंधान संगठन (ईओडब्ल्यू) ने बलिया के बहुचर्चित खाद्यान्न...