तकदीर या इत्तेफाक… संजीव कुमार की ‘डेथ एनिवर्सरी’ के दिन सुलक्षणा का निधन

0
15
मुंबई। इस दुनिया में कुछ रिश्ते भले बिना किसी नाम के हों, लेकिन वो अपनी ऐसी छाप छोड़कर जाते हैं जो लोगों के लिए किसी हैरानी से कम नहीं। सुलक्षणा पंडित और संजीव कुमार का ये रिश्ता एक ऐसा ही रिश्ता है, जो प्यार के बंधन में बंध तो नहीं पाए लेकिन उनकी कहानियां लोग हमेशा-हमेशा एकसाथ याद करेंगे। बता दें कि आज 6 नवंबर को संजीव कुमार की डेथ एनिवर्सरी है और उनसे बेइंतहां प्यार करने वालीं सुलक्षणा ने आज ही के दिन 6 नवंबर को इस दुनिया को अलविदा कह दिया।
ये संयोग कुछ ऐसा है, जो कुछ ना होते हुए भी एक मजबूत रिश्ते की मौजूदगी का एक एहसास कराते हैं। सुलक्षणा ने कभी शादी नहीं की और माना जाता है कि इसके पीछे उनकी अधूरी मोहब्बत की दास्तान थी। संजीव कुमार की वजह से वह ताउम्र अविवाहित रह गईं। उन्होंने संजीव कुमार के साथ कई फिल्मों में काम किया और वो उनसे मोहब्बत करने लगीं। कहते हैं कि सुलक्षणा पंडित संजीव कुमार से बेपनाह इश्क करने लगी थीं और वो उनसे शादी करना चाहती थीं।
चर्चा ऐसी रही थी कि संजीव कुमार का दिल पहले ही हेमा मालिनी के लिए धड़क रहा था। कहते हैं कि उनका वो प्यार अधूरा रह गया था और वो भी अपने उस दर्द से कभी बाहर नहीं आ पाए थे। माना जाता है कि इसी वजह से उन्होंने भी शादी न करने का फैसला लिया था। सुलक्षणा के लिए सम्मान होने के बावजूद उन्होंने ना कह दिया था। वहीं कहते हैं कि संजीव कुमार के मन में शबाना आजमी के लिए भी भावनाएं थीं। वहीं सुलक्षणा पंडित के साथ उनका बंधन एक ऐसी महिला का रहा जिन्होंने उन्हें ऐसे समर्पण से प्यार किया जो कभी कम नहीं हुआ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here