BREAKING NEWS – पैसे की हवस में अंधा बना ‘प्रमोटी कमांडेंट’,सीएम,प्रमुख सचिव के आदेश को बनाया हवाई जहाज…

0
114

 

संजय श्रीवास्तव

लखनऊ। मुख्यमंत्री जी,क्या आपकी सरकार में होमगार्ड विभाग के अफसर बेलगाम हो गये हैं ? क्या इस विभाग के अफसरों के मन में आपके कठोर शासनादेश का रत्ती भर खौफ नहीं है ? लग तो कुछ ऐसा ही रहा है…क्योंकि अक्सर देखा गया है कि इस विभाग खासकर प्रमोटी कमांडेंट इतने बेलगाम हो गये हैं कि शासनादेश की धज्जिया बेखौफ होकर उड़ा देते हैं। ये भी नहीं सोचते कि जो कर रहा हूं यदि वो शासन की संज्ञान में आ गया तो कितनी सख्त कार्रवाई हो सकती है…। तभी तो लोकभवन जहां होमगार्ड विभाग के प्रमुख सचिव बैठते हैं, मुख्यालय पर महानिदेशक, आईजी, डीआईजी सहित कई सीनियर अफसर बैठते हैं लेकिन इन प्रमोटी को तो मानों किसी का डर नहीं है। ‘द संडे व्यूज़’ जो खुलासा करेगा उसे देख आप भी सन्न रह जायेंगे।

आप जानते हैं कि ‘द संडे व्यूज़’ कयासबाजी नहीं लगाता…खबरों के लिये उसके जड़ की गहराईयों में घुसने का दम रखता हैमुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की जीरो टॉलरेंस का अपमान करने वाले प्रमोटी कमांडेंट के कारनामों पर खुलकर कलमी प्रहार करेगा। बतायेंगे कि कौन वो प्रमोटी कमांडेंट है,जिसे नहीं है अपने प्रमुख सचिव और डीजी के सख्त कार्रवाई का खौफ…। कौन है जिसने नोटों की गड्डियां बटोरने के चक्कर में ऐसा काम कर दिया,जिसे सुन मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बर्खास्तगी या निलंबन की कार्रवाई करने में देर नहीं लगायेंगे। दस्तावेजों के साथ हम सरकार और अपने पाठकों को बतायेंगे और दिखायेंगे कि यही वो प्रमोटी कमांडेंट है, जिसे नोटों की गड्डियों की इतनी हवस है कि ,भाड़ में जाये सरकार, प्रमुख सचिव और डीजी…बोल वो महा भ्रष्टाचार की गाथा लिख देता है। देखते रहिये द संडे व्यूज़ डॉटकॉम व इंडिया एक्सप्रेस न्यूज डॉट कॉम

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here