BREAKING NEWS- डीटीसी,लखनऊ का हलवा कांड : नाश्ते में जवानों को परोसा गया खराब हलवा,आ रही थी तेल की बदबू

0
1422

डीटीसी,लखनऊ : नाश्ते में जवानों को परोसा गया खराब हलवा,आ रही थी तेल की बदबू

परेड इंचार्ज सुनील कुमार को जवानों ने दिखाया खराब हलवा सुनील कुमार ने डीजी,आईजी से की शिकायत

खराब हलवा खाकर जवान हुये बीमार आईजी पहुंचे सीटीआई,कर्मचारियों की लगायी क्लास

हलवा खाने से नहीं हुआ कोई बीमार डीटीसी

लखनऊ मंडलीय कमांडेंट की लापरवाही पर परेड इंचार्ज को मिला मौका और मार दिया चौका

सुनील कुमार और अजय पाण्डेय में है छत्तीस का आंकड़ा, अब होगी सीटीआई,लखनऊ कुर्सी की जंग 

   संजय श्रीवास्तव

लखनऊ। होमगार्ड विभाग के डीटीसी, लखनऊ में हलवा कांड हो गया। होमगार्ड दिवस की तैयारी के लिये आये जवानों को आज सुबह नाश्ते में हलवा परोसा गया,जिसमें से तेल की महक आ रही थी। किसी ने अफवाह उड़ा दिया कि हलवा खाने से कई जवानों की तबीयत खराब हो गयी है। किसी ने इसकी सूचना परेड इंचार्ज सुनील कुमार को दे दी। हंगामा करवाने की फिराक में रहने वाले सुनील कुमार ने हलवा खाया नहीं और डीजी से लेकर आईजी तक सूचना पहुंचा दी कि जवानों को खराब हलवा परोसा गया जिसकी वजह से कई जवानों की तबीयत खराब हो गयी है। मामले की गंभीरता को देख डीजी ने तत्काल मौके पर जाने का निर्देश आईजी, होमगार्ड संतोष सुचारी को दी। मौके पर आईजी गये और उन्होंने स्थिति को संभाला। हलवा में खराब तेल की महक आ रही थी लेकिन किसी जवान की तबीयत खराब नहीं हुयी थी। बात जो भी, इस विभाग में वर्चस्व और लखनऊ की कुर्सी पकडऩे की जंग लंबे समय से चली आ रही है। यदि हलवा खराब है तो इसके लिये सीधे तौर पर जिम्मेदार मंडलीय कमांडेंट ए.के.पाण्डेय हैं लेकिन मामले को गंभीरता के चादर में लपेट कर डीजी को गुमराह करने के पीछे सुनील कुमार की मंशा शायद डीटीसी, लखनऊ की कुर्सी पर काबिज होना हो। अफसरों ने बताया कि अजय पाण्डेय और सुनील कुमार दोनों एक-दूसरे के धुर विरोधी हैं। बताया जाता है कि आईजी ने मौके पर जाकर मामले की तहकीकात की और जवानों का गुस्सा शांत कराया।

बताया जाता है कि सुनील कुमार की छवि होमगार्ड विभाग में मार पीट करने वाले अधिकारी के रूप में रही है, उसने खेल के दौरान कई महिला कर्मचारियों से मार पीट किया था। आज सुबह डीटीसी लखनऊ पर हलवा कांड हो गया। डीटीसी पर आज सुबह कर्मचारियों ने होमगार्डों को ऐसा हलवा परोस दिया कि जिसमें से तेल की बहुत महक आ रही थी। होमगार्डों ने हलवा ले जाकर परेड के इंचार्ज सुनील कुमार मंडलीय कमांडेंट को दिखाया। सुनील, जो हमेशा सभी लोगों के खिलाफ रहते हैं, उसे मौका मिल गया लोगों को भड़काने का। कर्मचारियों ने बताया कि सुनील कुमार ने डीजी, आईजी और डीआईजी तक को शिकायत कर दी कि डीटीसी लखनऊ पर गार्डों को खराब और गंदा हलवा दिया गया है जिसके कारण कई लोग बीमार हो गए हैं। इसके लिए डीटीसी के मंडलीय कमांडेंट और कर्मचारियों पर कार्यवाही की जाये।

 

मामले की गंभीरता को देख डीजी,होमगार्ड ने तत्काल मौके पर जाने का निर्देश आईजी,होमगार्ड संतोष सुचारी को दी। श्री सुचारी मौके पर गये और उन्होंने भी हलवा देखा तो उसमें से तेल की बदबू आ रही थी। इस पर उन्होंने वहां के कर्मचारियों की जमकर क्लास लगायी और हिदायत भी दी कि दुबारा ये शिकायत मिली तो किसी को बख्शूंगा नहीं। कर्मचारियों ने बताया कि हलवा खाने की वजह से किसी जवान की तबीयत खराब नहीं हुयी है।

खैर, बता दें कि सुनील कुमार कब किससे मारपीट कर ले, कब गाली- गलौज करने लगे, इसका कोई ठिकाना नहीं रहता है। इसीलिए होमगार्ड विभाग के अधिकारी उससे दूर- दूर रहते हैं। सभी जानते हैं कि उन्होंने मुख्यालय पर ही कुछ वर्ष पूर्व एक कार्यक्रम में हरदोई के कमांडेंट मनोज कुमार का गला दबाकर उसे मारने की कोशिश की थी ,जिसकी जांच हुई थी और दोषी पाए जाने के बावजूद मुख्यालय के अधिकारियों ने उसकी फ़ाइल दबवा दी।

‘द संडे व्यूज़’ ने जब हलवा कांड के विषय में डीटीसी, लखनऊ के मंडलीय कमांडेंट ए. के. पाण्डेय से बात करने का प्रयास किया गया, किंतु उनका फोन नहीं उठा। ‘ द संडे व्यूज़’ को विश्वस्त सूत्रों से पता चला है कि ए.के .पाण्डेय और सुनील कुमार दोनों धुर विरोधी हैं, दोनों में बातचीत सालों से बंद है। आने वाले समय में दोनों में वर्चस्व को लेकर जरूर लड़ाई छिड़ेगी। सुनील कुमार लखनऊ पहुंचने के चक्कर में ए.के. पाण्डेय को जरूर लपेटेंगे। आखिर में यही कहुंगा कि हलवा खराब दिया गया जिसके जिम्मेदार केवल और केवल मंडलीय कमांडेंट ए. के. पाण्डेय ही होंगे, इसके लिये श्री पाण्डेय को ही दंडित करना चाहिये किंतु सुनील कुमार की शिकायती प्रणाली और लोगों को प्रताडि़त करने की नीति के चलते डीटीसी, लखनऊ के कर्मचारियों में दहशत व्याप्त है जिसके कारण कुछ भी अनहोनी हो सकती है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here