रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से मिले पत्रकार शेखर श्रीवास्तव: मान्यता प्राप्त पत्रकारों को पेंशन और ट्रेन में 50 प्रतिशत छूट की बात कही
रक्षा मंत्री ने दिया सकारात्मक संदेश,कहा कि मुख्यमंत्री के सामने आपके प्रस्ताव को रखूंगा

लखनऊ। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से वरिष्ठï पत्रकार शेखर श्रीवास्तव मिले और यूपी के मान्यता प्राप्त पत्रकारों की समस्याओं से अवगत कराया। उन्होंने अवगत कराया कि उत्तर प्रदेश के राज्य मुख्यालय के मान्यता प्राप्त पत्रकारों को पेंशन का लाभ नहीं मिल रहा है जबकि तमाम भाजपा शासित राज्यों में 60 वर्ष से अधिक उम्र के मान्यता प्राप्त पत्रकारों को पेंशन का लाभ मिल रहा है। इसी तरह पूर्व की भांति ट्रेनों में मान्यता प्राप्त पत्रकारों को मिलने वाली 50 प्रतिशत छूट के प्रस्ताव को भी रक्षा मंत्री के सामने रखा। रक्षा मंत्री ने दोनों मामलों को गम्भीरता से सुना। आश्वासन दिया कि लखनऊ जाने पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के समक्ष दोनों प्रस्ताव को रखूंगा।

उत्तर प्रदेश के वरिष्ठï पत्रकार,राज्य मुख्यालय के मान्यता प्राप्त पत्रकार शेखर श्रीवास्तव ने हाल ही में दिल्ली में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने मान्यता प्राप्त पत्रकारों की दो प्रमुख मांगों को रखा। श्री श्रीवास्तव ने बताया कि रक्षा मंत्री से आग्रह किया कि यूपी में भी अन्य भाजपा शासित राज्यों की तरह 60 वर्ष से अधिक उम्र के मान्यता प्राप्त पत्रकारों को पेंशन का लाभ दिया जाये।
इसी तरह,ट्रेनों में भी मान्यता प्राप्त पत्रकारों को 50 प्रतिशत की छूट की सुविधा दिलायी जाये। कोरोना काल से पहले मान्यता प्राप्त पत्रकारों को ट्रेन में 50 प्रतिशत की छूट मिलती थी। श्री श्रीवास्तव ने बताया कि दोनों मामलों को रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने गंभीरता से सुना और आश्वासन दिया कि लखनऊ जाने पर इन मुद्दों को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के सामने जरुर रखूंगा।












