‘रील्स’ बनाते-बनाते पहुंच गया ‘आईपीएल’…,ये अनूठा लेग स्पिनर

0
29

cricket exclusive news: किस्मत कब किसे कहां पहुंचा दे, ये किसी को नहीं पता। कुछ ऐसा ही एजाज सावरिया के साथ है। 20 साल के एजाज इंस्टाग्राम पर बॉलिंग की रील बनाते थे। इंग्लैंड के लेग स्पिनर आदिल रशीद को उनकी बॉलिंग पसंद आई। आदिल ने पोस्ट पर कमेंट किया और सावरिया वायरल होने लगे। उन्होंने अभी तक एक भी प्रोफेशनल मैच नहीं खेला है। इसके बाद भी 20 साल के लेग स्पिनर का नाम आईपीएल 2026 के मिनी ऑक्शन में शामिल है। उनका नाम ऑक्शन लिस्ट में 265वें नंबर पर है।

एजाज सावरिया कर्नाटक के बिदर में पले बढ़े हैं। उनके पिता एयरफोर्स में थे और इसी वजह से राजस्थान के इस गेंदबाज को कर्नाटक में रहना पड़ा। 2017 में उन्होंने विजय क्रिकेट क्लब जॉइन किया। तीन साल तक वहां खेलने के बाद कोई सफलता नहीं मिली। इसके बाद सावरिया ने राजस्थान जाने का फैसला किया। उन्होंने क्रिकइंफो को बताया- वहां मौका मिलना मुश्किल हो रहा था, इसलिए कोविड के बाद 2022 में मैं जयपुर आ गया।

सीएसके और पंजाब ने किया संपर्क

यहां भी उनके लिए चीजें आसान नहीं थी। जिले की टीम में जगह तो मिली लेकिन खेलने का मौका नहीं मिल पा रहा था। इसके बाद एजाज ने इंस्टाग्राम पर अपनी बॉलिंग के वीडियो डालने शुरू कर दिए। प्रैक्टिस के बाद रील शूट करके वह शेयर करते थे। जब आदिल रशीद ने कमेंट किया तो उनसे बात भी हुई। एजाज ने इसके भी और ज्यादा वीडियो पोस्ट करने शुरू कर दिए और व्यूज भी बढ़ने लगे।

उन्होंने ईएसपीएनक्रिकइंफो से बात करते हुए कहा- चेन्नई सुपर किंग्स ने मुझसे संपर्क किया। हमने दो-तीन बार बात की। एक स्काउट ने मुझे फोन किया। सुनील जोशी सर ने मेरी रील देखी और मेरा नंबर मांगा और फिर पंजाब किंग्स ने मुझे लखनऊ में ट्रायल्स के लिए बुलाया। मैंने उन्हें इम्प्रेस किया, उन्हें मैं पसंद आया और डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के बाद उन्होंने आईपीएल ऑक्शन के लिए मेरा फॉर्म भर दिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here