एलडीए में फर्जीवाड़ा: पुराने टाईपिस्टों को निकाल कर 75 नये टाईपिस्टों की भर्ती शुरु

0
913

एलडीए में बिना किसी के अनुमति से पुराने टाईपिस्टों को निकाल 75 नये टाईपिस्टों की भर्ती शुरू

उपाध्यक्ष के खासमखास अधिशाषी अभियंता विद्युत यांत्रिक मनेाज कुमार सागर का खेला

Lda news: एलडीए के उपाध्यक्ष के परम मित्र अधिशाषी अभियंता विद्युत यांत्रिक मनोज कुमार सागर ने वर्षों से काम कर रहें टाईपिस्टों के पेट पर लात मारने का काम किया। मंगलवार को उन्होंने पुरानी बिल्डिंग के बने कमेटी हॉल में 75 टाईपिस्टों का टाईपिंग टेस्ट लिया। चौंकाने वाली बात ये है कि बिना किसी के अनुमति और बिना विज्ञप्ति जारी किये बिना ही आनन-फानन में उन्होंने टाईपिंग टेस्ट के लिये चहेतों को बुला लिया। इससे एलडीए में चार से लेकर 10 साल से टाईपिंग टेस्ट करने वाले बाबूओं में हड़कम्प मच गया। सीधी बात करें तो ‘सागर’ जी ने अपना ‘गागर’ भरने की पूरी व्यवस्था कर ली लेकिन ये नहीं सोचा कि चयन की एक प्रक्रिया होती है। किसी भी पद पर संविदा में भर्ती करनी है तो पहले उसके बारे में समाचार पत्रों में विज्ञप्ति जारी करनी चाहिये और विभागाध्यक्ष से अनुमति लेनी चाहिये लेकिन इसमें ऐसा नहीं किया गया है।

कर्मचारियों ने बताया कि सागर जी ने अपना गागर भरने की जुगत में ये भूल गये कि सालों निष्ठïा से काम करने वाले संविदा टाईपिस्टों के पेट पर साल के आखिर में लात मारने का काम कर रहे हैं। हम तो यही कहेंगे कि पुराने टाईपिस्टों के लिये नया साल अंधेरे में गुजरेगा और सागर जी को लाभान्वित करने वाले नियम विरुद्ध चयनित होने वाले टाईपिस्टों के लिये हैप्पी न्यू ईयर का रहेगा…। मंगलवार को एलडीए,लखनऊ विकास प्राधिकरण,गोमतीनगर के पुरानी बिल्डिंग के भूतल के कमेटी हॉल में गहमा-गहमी का माहौल दिखा।

कर्मचारियों ने बताया कि उपाध्यक्ष के करीबी अधिशासी अभियंता, विद्युत यांत्रिक मनोज कुमार सागर नये टाईपिस्टों का टेस्ट करवा रहे हैं। इस दौरान पुराने सभी टाईपिस्टों को भी बुलाकर टाईपिंग और जीके का टेस्ट लिया गया। कमेटी हॉल के बाहर नये बेरोजगार टाईपिस्टों की भीड़ लगी थी। कर्मचारियों ने बताया कि टाईपिंग टेस्ट बिना किसी के अनुमति और बिना समाचार पत्रों में विज्ञप्ति जारी किये लिया जा रहा है। एक तरह से लगभग चार से लेकर दस वर्षों से टाईपिंग करने वाले संविदा टाईपिस्टों को निकाल कर नयी भर्ती की जा रही है। इसमें श्री सागर को बड़ा मुनाफा होने वाला है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here