योगी जी,आपराधिक मामलों में सजायाफ्ता जवानों को आगोश में लेने वाला अफसर ‘आपके मंत्री’ का बना ‘दुलारा’

0
311

दीवाली धमाका: आपराधिक प्रकरण में सजायाफ्ता को बचाने वाले अफसर पर मंत्री ने रखा आशीर्वाद का हांथ

संजय श्रीवास्तव

लखनऊ। मुख्यमंत्री जी,आप ही के सरकार के एक मंत्री ने आप ही के जीरो टॉलरेंस की बघ्घिया उड़ाने वाले अफसर के सिर पर कायदे से आशीर्वाद का हाथ फेर दिया है। ये वो अफसर है जिस पर एक नहीं दर्जनों विवादित प्रकरण जांच में चल रहे हैं और शासन तो उसका नाम सुनते ही रट्टू तोते की तरह उसके कारनामों की लंबी फेहरिस्त पेश करने लगते हैं। मंत्री जी का आशीर्वाद मिलने के बाद तो साहेब इतना बेअंदाज हो गये हैं कि जिसे मन चाहा फंसाया और जिसे चाहा बेइज्जत दिया। चाहें महानगरों में तैनात महिला या पुरुष अधिकारी हों,जिसने उनकी डिमांड़ पूरी नहीं की,उसका जीना दुश्वार हो गया।

सभी महानगरों में मंत्री जी के आशीर्वाद का भौकाल दिखाकर लूट मचाये पड़े हैं। कहते हैं न सेर का सवा शेर मिल ही जाता है। अब साहेब लोकभवन में आये एक बड़े अफसर के लपेटे में आ ही गयें। देखना है कि अब मंत्री जी अपनी बचाते हैं या अपने दुलारे महाभ्रष्ट अफसर को? मंत्री जी भी जानते हैं कि योगी जी तक बात पहुंची तो उनकी कमाऊ इकलौती कुर्सी भी चली जायेगी। दीवाली पर द संडे व्यूज़ करेगा धमाकेदार खुलासा और पर्दाफाश करेगा…

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here