डीजीपी ने अधिकारियों को दिए निर्देश- महाकुंभ से पहले नेपाल सीमा पर भी हो सघन चेकिंग - India Express News
Home उत्तर प्रदेश डीजीपी ने अधिकारियों को दिए निर्देश- महाकुंभ से पहले नेपाल सीमा पर...

डीजीपी ने अधिकारियों को दिए निर्देश- महाकुंभ से पहले नेपाल सीमा पर भी हो सघन चेकिंग

0
189
ब्यूरो, लखनऊ। महाकुंभ-2025 के दौरान किसी आतंकी साजिश के खतरे को देखते हुए सुरक्षा एजेंसियां पूरी सतर्कता बरत रही हैं। डीजीपी प्रशांत कुमार ने महाकुंभ के दौरान नेपाल सीमा पर एसएसबी से समन्वय बनाकर सघन चेकिंग सुनिश्चित कराए जाने का निर्देश दिया है। 

कहा कि बैरियर लगाकर आने-जाने वाले व्यक्तियों की 24 घंटे सघन चेकिंग कराई जाए। इसके साथ ही प्रयागराज व उसके सीमावर्ती जिलों में सभी चेक पोस्ट पर सघन चेकिंग हो। मेला ड्यूटी के लिए अब तक रवाना नहीं हुए अधिकारियों व कर्मियों के विरुद्ध कड़ी नाराजगी जताई। कहा, ऐसे सभी कर्मियों को तत्काल रवाना किया जाए।

प्रयागराज व आसपास के जिलों में होटल, ढाबा, सराय, रेस्त्रां, रेलवे स्टेशन, बस अड्डा व भीड़भाड़ वाले स्थलों की डाग स्क्वायड व बम निरोधक दस्ता के साथ निरंतर चेकिंग कराई जाए। सभी वेंडर का सत्यापन जरूर कराया जाए। 

डीजीपी ने अन्य विभागों के साथ समन्वय बनाकर सभी सुरक्षा प्रबंध सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया। कहा कि रेलवे ट्रैक की सुरक्षा के लिए सभी जिलों में ब्लैक स्पाट चिन्हित किए जाएं और निरंतर निगरानी हो।
ऑपरेशन त्रिनेत्र अभियान के तहत सीसीटीवी कैमरे लगवाने में ढिलाई बरते जाने पर भी डीजीपी ने नाराजगी जताई। कहा, मुख्य चौराहों व स्थलों पर जल्द अधिक से अधिक सीसीटीवी कैमरे लगवाए जाएं। सीसीटीवी कैमरों को पुलिस कंट्रोल रूम से जोड़ा जाए। कैमरों को लगवाने में जनप्रतिनिधियों व संभ्रांत नागरिकों का पूरा सहयोग लिया जाए। प्रत्येक बीट सिपाही का भी पूरा योगदान लिया जाए। डीजीपी ने इंटरनेट मीडिया पर निगरानी बढ़ाने के साथ ही किसी भी भ्रामक खबर का खंडन करने के लिए पूरे तंत्र को सक्रिय रखे जाने का निर्देश भी दिया।

 

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here