भाजपा मकर संक्रांति के बाद घोषित करेगी मिल्कीपुर का उम्मीदवार

0
352

ब्यूरो, लखनऊ। भाजपा अयोध्या जिले की मिल्कीपुर विधानसभा सीट के उपचुनाव के प्रत्याशी की घोषणा मकर संक्रंाति के बाद करेगी। पूर्व विधायक बाबा गोरखनाथ व उप- परिवहन आयुक्त सुरेन्द्र रावत सहित करीब आधा दर्जन उम्मीदवारों के नाम पर पार्टी में मंथन चल रहा है। 17 जनवरी को नामांकन की अंतिम तिथि है। उम्मीद है कि 15 के बाद ही भाजपा प्रत्याशी नामांकन पत्र भरेंगे। अवधेश प्रसाद के सांसद बनने के बाद रिक्त हुई मिल्कीपुर, सुरक्षित सीट का मतदान पांच फ रवरी को होगा। आठ फरवरी को नतीजे आयेंगे। शुक्रवार को अधिसूचना जारी होने के साथ ही उपचुनाव की प्रक्रिया शुरू हो गयी हे। पहले दिन किसी ने भी नामांकन नहीं किया।

नामांकन पत्र 17 जनवरी तक भरे जायेंगे। 18 को नामांकन पत्रों की जांच होगी व 20 जनवरी को नाम वापसी की अंतिम तिथि है। मिल्कीपुर उपचुनाव जीतने के लिये भाजपा ने बड़े स्तर पर तैयारी की है। बाबा गोरखनाथ का नाम सबसे आगे टिकट की रेस में प्रमुख नाम पूर्व विधायक बाबा गोरखनाथ का चल रहा है। वर्ष 2017 में गोरखनाथ यहां से विधायक थे जबकि 2022 के चुनाव में वे सपा के अवधेश प्रसाद से 13,338 मतों के अंतर से हार गये थे। दूसरा नाम उप परिवहन आयुक्त सुरेन्द्र रावत का चल रहा है। पूर्व ब्लाक प्रमुख विनय कुमार रावत, संगठन से अनुसूचित जाति मोर्चा के कोषाध्यक्ष चंद्रकेश रावत,पूर्व विधायक रामू प्रियदर्शी व चन्द्रभानु पासवान का नाम भी चर्चा में है।

यह उपचुनाव वर्ष 2022 के चुनाव से इसलिये भी अलग होगा, क्योंकि इसमें बसपा व कांग्रेस मैदान में नहीं हैं। बसपा को यहां 14,427 वोट मिले थे। बसपा ने अब कोई भी उपचुनाव नहीं लडऩे का निर्णय लिया है। वहीं, कांग्रेस भी इस उपचुनाव में सपा के साथ खड़ी है, हालांकि उसे पिछले चुनाव में मात्र 3,166 वोट मिले थे और उसकी जमानत जब्त हो गयी थी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here