खबर का असर : 26 जनवरी को देखेंगे बीओ लगायेंगे कितने फर्जी स्टार?

0
303

फर्जी स्टार लगाकर रौब झाडऩे वाले बीओ जैकेट पहनकर छिपा रहें फर्जी डबल स्टार

संजय श्रीवास्तव

लखनऊ।द संडे व्यूज़’ की मुहिम रंग दिखाने लगी हैहोमगार्ड विभाग में एक नहीं लगभग 200 बीओ ब्लॉक आर्गनाइजर विभाग के साथ धोखाधड़ी कर रहे हैं। होमगार्ड विभाग में बीओ अपनी वर्दी पर1 स्टार लगाने के लिये अनुमन्य है लेकिन 2 स्टार लगाकर ड्यूटी कर रहे हैं, जबकि 2 स्टार पीसी प्लाटून कमांडर लगाते हैं। यूं समझिये कि यूपी पुलिस में जिस तरह सब इंस्पेक्टर 2 स्टार लगाते हैं और सहायक सब-इंस्पेक्टर1 स्टार, ठीक यही नियमावली होमगार्ड विभाग में पीसी 2 स्टार और बीओ 1 स्टार लगाने के लिये अनुमन्य हैं। ‘द संडे व्यूज़’ ने जब वर्दी और स्टार के साथ खिलवाड़ करने वाले बीओ के खिलाफ खबर चलायी तो पूरब से लेकर पश्चिम तक, राजधानी से लेकर अन्य जिलों में पीसी के हक को मारकर दो स्टार लगाने वाले फर्जी बीओ में हड़कम्प मच गया। सभी फर्जी सर्दी में वर्दी पर जैकेट डालकर स्टार छिपाते देखे गये। डर था कि कहीं कोई फोटो खिंचकर ‘द संडे व्यूज़’ में ना भेज दे। तभी तो पूर्वांचल में पीसी और जवानों के बोल हैं कि ‘ऐ बीओ जाड़ा में त जैकेट में छिपा लेत बाड़ फर्जी डबल स्टारवा,फागुन के गर्मी में का दुपट्टा’… ।

सरकारी मुलाजिमों में भरोसे और विश्वास का नाम बन चुके ‘द संडे व्यूज’ के पास लखनऊ सहित अन्य जनपदों से फर्जी डबल स्टार वाले बीओ के अनगिनत फोटो आ गये हैं। फर्जी 2 स्टार लगाने वाले बीओ के हिम्मत की दाद देता हूं कि वे अपने ही विभाग के मंत्री धर्मवीर प्रजापति, डी.जी. बी. के. मौर्य के साथ सीना तानकर खड़े हैं और बुके भेंट कर रहे हैं। सिलसिलेवार फोटो के साथ इस बात का भी खुलासा करूंगा कि आखिर फर्जी डबल स्टार लगाने की हिमाकत करने वाले सभी बीओ का आका कौन है ? ये भी बतायेंगे कि कब से और किन अफसरों की सरपरस्ती में बीओ फर्जी काम करने लगे।

जवानों 26 जनवरी को होमगार्ड मुख्यालय से लेकर जनपदों में ऐसे बीओ पर चौकन्नी नजर रखियेगा, जो खाकी को डबल स्टार लगाकर अपमानित करे…। ऐसे बीओ का फोटो खिंच कर 8317011531 पर नाम के साथ भेज दीजिये। वैसे भी ‘द संडे व्यूज़’ ने आपलोगों से वादा किया है कि 26 जनवरी से वर्दी को अपमानित करने और कानून को मजाक बनाने वाले ऐसे बीओ और उनका हौसला बढ़ाने वाले अफसरों के खिलाफ हल्ला बोल करेगा…।

आखिर में इतना ही कहुंगा कि ‘स्वच्छता अभियान’ का असली मकसद तभी होगा जब आप अपने ‘घर’ को स्वच्छ रखें…। यही बात होमगार्ड मुख्यालय पर लागू होती है, क्योंकि यहां पर ऐसे बीओ तैनात हैं जो फर्जी डबल स्टार लगाकर कानून को चुनौती दे रहे हैं…।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here