गणतंत्र दिवस पर 'एलडीए' की झांकी को मिला प्रथम स्थान - India Express News
Home उत्तर प्रदेश गणतंत्र दिवस पर ‘एलडीए’ की झांकी को मिला प्रथम स्थान

गणतंत्र दिवस पर ‘एलडीए’ की झांकी को मिला प्रथम स्थान

0
178

महापुरुषों के मॉडल रूप को दिखाया गया

संवाददाता, लखनऊ। विधानभवन पथ पर गणतंत्र दिवस के अवसर पर रविवार को 22 झांकियां प्रदर्शित की गईं। लखनऊ विकास प्राधिकरण की झांकी को पहला स्थान मिला। राजभवन और सूचना एवं जनसंपर्क विभाग की झांकी को दूसरा स्थान मिला, जबकि उत्तर प्रदेश चिकित्सा परिवार कल्याण, राज्य स्वच्छ गंगा मिशन व उत्तर प्रदेश संस्कृत संस्थान की झांकियों को संयुक्त रूप से तीसरा स्थान मिला।

लखनऊ पब्लिक स्कूल एंड कॉलेजेज, उप्र सिंधी अकादमी व सिटी मांटेसरी स्कूल की झांकियों को सांत्वना पुरस्कार प्रदान किया गया। झांकी समिति के अध्यक्ष एवं लखनऊ विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष प्रथमेश कुमार ने बताया कि विजयी प्रतिभागियों को राज्यपाल आनंदीबेन पटेल द्वारा ‘बीटिंग द रिट्रीट’ कार्यक्रम में ट्रॉफी देकर सम्मानित करेंगी।

लखनऊ विकास प्राधिकरण ने राष्ट्र प्रेरणा स्थल व प्रधानमंत्री आवास की थीम पर झांकी निकाली थी। आगे बसंतकुंज योजना में कमल के फूल की आकृति में राष्ट्र प्रेरणा स्थल को दर्शाया गया। साथ ही भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेई, पंडित दीन दयाल उपाध्याय व डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी की प्रतिमाएं, म्यूजियम व मेडिटेशन सेंटर को मॉडल रूप में दर्शाया गया। बीच में लक्ष्मण जी की प्रतिमा के साथ लखनऊ ग्रीन कॉरिडोर परियोजना और पीछे प्रधानमंत्री आवास को स्थान दिया गया। वेट लैंड एवं सौमित्र वन की मनोरम तस्वीरों को भी झांकी में प्रस्तुत किया गया।

राजभवन की झांकी को पर्यावरण एवं जलवायु संरक्षण थीम पर प्रदर्शित किया गया, जिसमें पेड़ बचाने, औद्योगिक जल प्रदूषण रोकने, पौधारोपण, स्वच्छता के प्रति जागरुकता फैलाने के साथ-साथ स्वस्थ एवं सुरक्षित पर्यावरण का संदेश दिया गया।

राजभवन की नक्षत्र वाटिका, सूर्य प्रतिमा, गोशाला, मियावाकी वन प्रकृति के संरक्षण को भी प्रदर्शित किया गया। सूचना एवं जन संपर्क विभाग की झांकी महाकुंभ थीम पर प्रदर्शित की गई। उप्र चिकित्सा एवं परिवार कल्याण ने झांकी से ‘प्रधानमंत्री टीबी मुक्त भारत अभियान-टीबी हारेगा, देश जीतेगा’ का संदेश दिया। राज्य स्वच्छ गंगा मिशन ने आस्था और आध्यामित्कता के प्रतीक महाकुंभ व उप्र संस्कृत संस्थानम ने सर्व समाज में संस्कार, संस्कृति एवं सद्चरित्र विकसित करने का संदेश देती झांकी प्रदर्शित की।

सेंट जोसेफ कॉलेज, उप्र राज्य सड़क परिवहन निगम, स्वच्छ भारत मिशन नगरीय, कृषि निदेशालय, राजकीय माध्यमिक विद्यालय लखनऊ मंडल, वन विभाग, उप्र पावर कारपोरेशन लिमिटेड, उप्र भाषा संस्थान, उप्र पंजाबी अकादमी, उद्यान एवं खाद्य प्रसंस्करण, उप्र भारत स्काउट गाइड, राज्य पेयजल एवं स्वच्छता मिशन, पर्यटन निदेशालय की झांकियां भी प्रदर्शित की गईं। इन्हें पुरस्कार भले ही नहीं मिले, लेकिन इन झांकियों ने भी सशक्त संदेश दिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here