लोको पायलट पति को धमकी-नीला ड्रम याद है ना… मेरठ जैसी हत्या करवा दूंगी

0
617

पत्नी ने पति को हत्या की दी धमकी

बिहार का रहने वाला है पीड़ित

संवाददाता, वाराणसी। ‘साहब बचाइए, पत्नी मेरी नौकरी के लिए साले के साथ मिलकर हत्या करवाना चाहती है।’ पूर्वोत्तर रेलवे के वाराणसी मंडल में वरिष्ठ सहायक लोको पायलट सुमित कुमार ने पत्नी और साले के खिलाफ यह आरोप लगाते हुए पुलिस को तहरीर दी है।आरोप लगाया है कि पत्नी ने धमकी दी है- “तुम्हारा हश्र भी मेरठ की घटना की तरह होगा और तुम्हारी लाश को काटकर ड्रम में भर देंगे।’ सिगरा पुलिस ने सुमित की पत्नी और उसके भाई के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
बिहार के गया जिले के रहने वाले सुमित कुमार वाराणसी में पत्नी के साथ किराये के घर में रहते हैं। सुमित का आरोप है कि पत्नी उनकी नौकरी के पीछे पड़ी है और इस कारण उन्हें मारना चाहती है। उन्होंने पत्नी के मोबाइल फोन में रिकॉर्ड बातचीत के कुछ अंश सुने।इसमें वह अपने भाई रविराज से सुमित को मार डालने की योजना बनाने के लिए कह रही है। उनका आरोप है कि जब पत्नी से इस बारे में बात की तो उसने मेरठ कांड (पत्नी मुस्कान ने प्रेमी के साथ मिलकर पति सौरभ की हत्या की और उसकी लाश को टुकड़े-टुकड़े कर ड्रम में डालकर सीमेंट से भर दिया था) की तरह तीन दिन के भीतर उन्हें भी मार डालने की धमकी दी।

उसने भाई को बुलाया और उसके साथ मिलकर उसकी (सुमित) की पिटाई भी की। सुमित ने आशंका जताई है कि नौकरी के चक्कर में पत्नी उनकी हत्या भी करा सकती है। साक्ष्य के तौर पर उन्होंने फोन रिकॉर्डिंग के कुछ अंश पुलिस को सौंपे हैं।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here