धार्मिक स्थलों समेत पूरे प्रदेश में बढ़ी चौकसी
ब्यूरो, लखनऊ। जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद पूरे प्रदेश में विभिन्न संगठनों ने आक्रोश व्यक्त करते हुए इसके विरोध में प्रदर्शन किया और आतंकियों व उनके मददगारों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग की। वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का बृहस्पतिवार को कानपुर आने का कार्यक्रम रद्द कर दिया गया। प्रदेश सरकार के सभी मंत्रियों ने भी अपने सभी कार्यक्रम निरस्त कर दिए। तमाम मंत्रियों, विपक्ष के नेताओं ने भी मृतकों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की है।