पाकिस्तान का दावा झूठा
विदेश मंत्रालय के सूत्र ने बताया कि युद्धविराम की कोई पूर्व या पश्चात शर्त नहीं है। यह आह्वान पाकिस्तान की ओर से किया गया था। सिंधु जल संधि स्थगित रहेगी। विंग कमांडर व्योमिका सिंह ने बताया कि श्रीनगर, जम्मू, पठानकोट, भुज आदि में हवाई अड्डों को नष्ट करना का पाकिस्तान का दावा झूठा है।विंग कमांडर व्योमिका सिंह ने कहा कि ब्रह्मोस प्रतिष्ठान को नष्ट करने के पाकिस्तान के दावे झूठे थे। हमारे एस-400 मिसाइल बेस को नष्ट करने के पाकिस्तान के दावे पूरी तरह झूठे। पाकिस्तान द्वारा गलत सूचना फैलाने के कई प्रयास किए गए।
पाकिस्तान ने डाले हथियार
विदेश मंत्रालय के सूत्रों ने कहा कि महत्वपूर्ण बात यह है कि युद्ध विराम किसी बातचीत के जरिए या किसी तीसरे पक्ष की भागीदारी के जरिए नहीं हुआ, बल्कि पाकिस्तान द्वारा खुद को आगे की कार्रवाई को सहन करने में असमर्थ पाए जाने के बाद हुआ।
भारत आतंकवाद के खिलाफ
जैसा कि दोनों देशों के बीच गोलीबारी और सैन्य कार्रवाई रोकने पर सहमति बनने के बाद विदेश मंत्री जयशंकर ने कहा कि भारत ने आतंकवाद के सभी रूपों और अभिव्यक्तियों के खिलाफ लगातार दृढ़ और समझौताहीन रुख बनाए रखा है। यह ऐसा करना जारी रखेगा।