सहायक निदेशक की शह पर संस्कृति विभाग में खूब बजी घोटाले की धुन…

0
530

लखनऊ: आरोप है कि यूपी के संस्कृति विभाग के सहायक निदेशक राजेश अहिरवार के इशारे पर कलाकारों से वसूली और बिलों में हेराफेरी की जा रही थी। एसटीएफ ने भारत-नेपाल मैत्री महोत्सव 2024-25 में भाग लेने वाली गायिका की शिकायत पर इवेंट मैनेजर नील विजय सिंह को गिरफ्तार किया तो उसने यह खुलासा किया। अरेस्टिंग विभूति खंड इलाके से हुई है। एसटीएफ के मुताबिक आरोपित लॉरेंस बिश्नोई के नाम पर प्रतिभागियों को धमकी देकर ‘वसूली’ करता था।


संस्कृति विभाग ने फरवरी में भारत-नेपाल मैत्री महोत्सव 2024-25 बहराइच में आयोजित किया था। केस की शिकायत करने वाली गायिका को नील ने गायन के लिए बुलाया था। 35,000 रुपये देने की बात हुई थी पर खाते में 30,000 रुपये ही ट्रांसफर किए गए। गायिका ने बकाये के लिए इवेंट मैनेजर से संपर्क किया तो कैंसल्ड चेक मांगा। राजकीय कोषागार से गायिका के अकाउंट में 2,41,000 रुपये ट्रांसफर किए गए। इसके बाद नील ने गायिका पर रकम निकाल कर देने का दबाव बनाया। गायिका ने राजकीय कोषागार, जवाहर भवन की ओर से ट्रांसफर किए जाने की बात कहते हुए पैसे देने से इनकार कर दिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here