भारत के बड़े पैमाने पर हथियारों की खरीद से दहशत में पाकिस्तान - India Express News
Home अंतर्राष्ट्रीय भारत के बड़े पैमाने पर हथियारों की खरीद से दहशत में पाकिस्तान

भारत के बड़े पैमाने पर हथियारों की खरीद से दहशत में पाकिस्तान

0
580

चीनी लड़ाकू विमान खरीदने की योजना बताई

इस्लामाबाद, प्रेट्र। क्षेत्र के बदल रहे सुरक्षा माहौल और भारत द्वारा बड़े पैमाने पर हथियारों की खरीद के मद्देनजर पाकिस्तान को भी अपनी रक्षा क्षमता बढ़ाने की जरूरत है। यह बात पाकिस्तानी सेना ने बुधवार को कही। सेना के प्रवक्ता मेजर जनरल बाबर इफ्तिखार ने चीन निर्मित जे-सी 10 लड़ाकू विमानों के पाकिस्तानी वायुसेना में शामिल किए जाने से संबंधित एक सवाल के जवाब में यह बात कही।

प्रवक्ता ने कहा, क्षेत्र में सुरक्षा को लेकर जिस तरह की स्थितियां बन रही हैं उनको देखते हुए पाकिस्तान को भी अपनी रक्षा क्षमताएं बढ़ाने की जरूरत है। वायुसेना में जे-सी 10 विमानों को शामिल करने की चर्चा अप्रत्याशित नहीं है, यह हमारी राष्ट्रीय सुरक्षा को बढ़ाने की योजना का हिस्सा है। इसके जरिये हम वायुसेना की फ्लीट को बढ़ाएंगे। ऐसा इसलिए भी करने की जरूरत है क्योंकि हमारा विरोधी देश अत्याधुनिक हथियारों की लगातार खरीद कर रहा है।पाकिस्तानी प्रवक्ता ने यह बात भारत के राफेल लड़ाकू विमान, एस-400 एयर डिफेंस सिस्टम और अन्य रक्षा उपकरणों की खरीद पर कही। सीमा पर एस-400 सिस्टम की तैनाती से संबंधित सवाल पर मेजर जनरल इफ्तिखार ने कहा, सीमापार की स्थितियों पर हमारी नजर है। हम आवश्यक कदम उठा रहे हैं। हम मुकाबले के लिए तैयार हैं। उन्होंने कहा, पाकिस्तान की सुरक्षा प्रणाली दुनिया की सबसे अच्छी प्रणालियों में से एक है। ऐसा इसलिए है क्योंकि बीते वर्षो में हमने उसमें तमाम सुधार किए हैं।एक अन्य सवाल के जवाब में पाकिस्तानी सेना के प्रवक्ता ने कहा, नियंत्रण रेखा पर संघर्षविराम को लेकर भारत के साथ हुए समझौते से सीमावर्ती इलाकों में शांति है। इससे वहां पर रहने वाले लोगों को राहत मिली है। विदित हो कि पिछले हफ्ते ही पाकिस्तान के गृह मंत्री शेख राशिद अहमद ने कहा था कि पाकिस्तान जल्द ही अपने सदाबहार मित्र चीन से 25 बहुउद्देशीय जे-सी 10 विमानों की खेप खरीदेगा। यह सौदा भारत द्वारा खरीदे गए राफेल विमानों के जवाब में होगी।

 

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here