भारत ने केपटाउन में 1993 से नहीं जीता है कोई टेस्ट मैच
नई दिल्ली। भारत के पास जोहानसबर्ग टेस्ट मैच जीतकर साउथ अफ्रीका में पहली बार टेस्ट सीरीज जीतने का शानदार मौका था, हालांकि ऐसा नहीं हो पाया। जोहानसबर्ग में भारत ने पिछले 29 साल में कोई भी टेस्ट मैच नहीं गंवाया था ऐसे में उम्मीद की जा रही थी कि टीम इंडिया अपने पिछले प्रदर्शन को कायम रखते हुए इस बार कमाल करेगी, लेकिन ऐसा नहीं हो पाया। भारत को जोहानसबर्ग में पहली बार प्रोटियाज ने 7 विकेट से हराया और तीन मैचों की टेस्ट सीरीज में 1-1 से बराबरी कर ली। अब टीम इंडिया को तीसरा टेस्ट मैच केपटाउन में खेलना है जहां भारत का रिकार्ड काफी खराब है और उसे एक भी मैच में जीत नहीं मिली है। ऐसे में सवाल ये है कि क्या भारत ने साउथ अफ्रीका में टेस्ट सीरीज जीतने का मौका गंवा दिया। जोहानसबर्ग टेस्ट मैच में साउथ अफ्रीका ने जिस तरह का खेल दिखाया उसे देखकर ऐसा लग नहीं रहा है कि भारत के लिए अगला टेस्ट मैच जीतना आसान होगा। साउथ अफ्रीका के गेंदबाजों ने भारतीय बल्लेबाजों पर दूसरे टेस्ट मैच के दौरान पूरी तरह से लगाम लगाए रखा और उनके रन नहीं बनाने की वजह से ही टीम को हार मिली। वहीं भारतीय तेज गेंदबाज साउथ अफ्रीकी पिच पर उतने प्रभावी नहीं दिख पा रहे हैं। जहां तक केपटाउन का सवाल है तो यहां पर तेज गेंदबाजों को भरपूर मदद मिलती है ऐसे में भारतीय बल्लेबाजों की एक बार फिर से कड़ी परीक्षा की पूरी उम्मीद है। केपटाउन की बात करें तो भारत ने यहां पर अब तक 5 टेस्ट मैच खेले हैं जिसमें भारत को एक मैच में भी जीत नहीं मिली है। इस मैदान पर दो मुकाबले ड्रा रहे हैं जबकि तीन मैचों में भारत को हार मिली है। इस मैदान पर दोनों देशों के बीच साल 1993 में पहली बार टेस्ट मैच खेला गया था जो ड्रा रहा था तो वहीं साल 1997 में भारत को 282 रन से हार मिली थी। साल 2007 में भारत को 5 विकेट से हार मिली तो वहीं 2011 में खेला गया टेस्ट मैच ड्रा रहा था। दोनों देशों के बीच विराट की कप्तानी में ही साल 2018 में केपटाउन में आखिरी टेस्ट मैच खेला गया था जिसमें भारत को 72 रन से हार का सामना करना पड़ा था।