प्रदुमन रावत ने जीता सिल्वर
जमशेदपुर। खबर प्रणाम हिंदुस्तान सुब्रता क्लासिक पावरलिफ्टिंग प्रतियोगिता जमशेदपुर में खेली गयी जिसमें लखनऊ से सब जूनियर केटेगरी में 105 केजी वेट केटेगरी के चंद्रभान सिंह राणा ने 535 किलो वजन उठाकर गोल्ड मेडल हासिल किया। साथ ही लखनऊ के ही प्रदुमन रावत ने जो कि 93 केजी वेट केटेगरी में जूनियर कैटेगरी के हैं, ने 532.5 किलो वजन उठाकर सिल्वर मेडल हासिल किया। खबर प्रणाम हिंदुस्तान सुब्रता क्लासिक पावरलिफ्टिंग प्रतियोगिता 4 जनवरी से 6 जनवरी 2022 झारखंड के जमशेदपुर में खेली गयी। जिस में देश भर के 22 – 23 राज्यों ने हिस्सा लिया। चैंपियनशिप में जूनियर सब जूनियर, सीनियर व मास्टर के प्रतिभागियों में बड़े उत्साह से हिस्सा लिया। स्क्वायड बेंच, प्रेस और डेडलिफ्ट प्रतियोगिता खेली गयी। आपको बताते चलें कि उत्तर प्रदेश लखनऊ से सब जूनियर केटेगरी में 105 केजी वेट केटेगरी के चंद्रभान सिंह राणा ने 535 किलो वजन उठाकर गोल्ड मेडल हासिल किया और लखनऊ के ही प्रदुमन रावत 93 केजी वेट 532.5 किलो वजन उठाकर सिल्वर मेडल हासिल किया। इन्होंने अपने मां-बाप के साथ- साथ ही अपने गुरु पवन गोसाई का नाम रौशन किया है। पवन गोसाई खुद भी अंतरराष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी होने के साथ ही तीन बार स्ट्रांग मैन ऑफ इंडिया रहे हैं।