लखनऊ। विक्रम वेधा से ऋतिक रोशन का फर्स्ट लुक सामने आ गया है। ऋतिक के फैंस के लिए ये किसी रिटर्न गिफ्ट से कम नहीं है। आज उनका बर्थडे है और इस खास दिन पर उनकी आने वाली फिल्म विक्रम वेधा का फर्स्ट लुक रिलीज कर दिया गया है। इस फिल्म में ऋतिक रोशन ‘वेधा’ की भूमिका में दिखाई देंगे। इस फिल्म ऋतिक रोशन विलेन बने हैं जबकि हीरो होंगे सैफ अली खान।दाढ़ी-मूंछ, आंखों पर चश्मा, कुर्ता, गले में काला धागा, बिखरे हुए बाल, चेहरे पर खून के धब्बे… इस लुक में ऋतिक बिल्कुल विलेन लग रहे हैं। फर्स्ट लुक के साथ फिल्म की रिलीज डेट की घोषणा भी कर दी गई है। फिल्म 30 सितंबर 2022 को वर्ल्डवाइड सिनेमाघरों में रिलीज की जाएगी। मूल रूप से तमिल में बनी ‘विक्रम वेधा’ में आर माधवन और विजय सेतुपति ने काम किया। गायत्री और पुष्कर ने ही ओरिजनल ‘विक्रम वेधा’ को भी लिखा और निर्देशित किया है। ये दोनों ही फिल्म की रीमेक भी बना रहे हैं।
इस फिल्म को रिलायंस एंटरटेनमेंट और उसी की पार्टनरशिप कंपनी वाई नॉट स्टूडियो ने बनाया। फिल्म के बौद्धिक संपदा अधिकार चूंकि रिलायंस एंटरटेनमेंट के पास ही थे इसलिए उसने अपनी एक और पार्टनरशिप कंपनी फ्राइडे फिल्मवर्क्स को इसके हिंदी रीमेक की जिम्मेदारी सौंपी। इस फिल्म को पहले शाहरुख खान और माधवन करने वाले थे, फिर फिल्म में आमिर खान और ऋतिक रोशन को लाने की चर्चाएं हुईं। फाइनली इस फिल्म में ऋतिक रोशन और सैफ अली खान नजर आने वाले हैं।ओरिजनल विक्रम वेधा में अभिनेता आर माधवन और साउथ एक्टर सेतुपति मुख्य भूमिका में थे।