नई दिल्ली। इस बार गणतंत्र दिवस पर सिनेमाघर सूने ही रहेंगे, क्योंकि कोई नई बॉलीवुड फिल्म रिलीज नहीं हो रही है। कोरोना वायरस पैनडेमिक की वजह से जनवरी में रिलीज होने वाली सभी फिल्में स्थगित की जा चुकी हैं। अगर हालात ठीक होते तो इस बार 26 जनवरी दर्शक अक्षय कुमार के साथ मनाते, जिनकी फिल्म पृथ्वीराज 21 जनवरी को रिलीज होने वाली थी। पिछले हफ्ते अल्लू अर्जुन की पुरानी फिल्म आला वैकुंठपुरमुलु के हिंदी वर्जन को 26 जनवरी को रिलीज करने की तैयारी की गयी थी, मगर कार्तिक आर्यन की शहजादा की वजह से इस फिल्म की रिलीज भी कैंसिल कर दी गयी। वैसे, 26 जनवरी पर सार्वजनिक छुट्टी के मद्देनजर फिल्मों को रिलीज करने का रिवाज रहा है। हालांकि, पिछले दो सालों से महामारी की वजह से फिल्मों का रिपब्लिक डे रिलीज का कैलेंडर भी अस्त-व्यस्त चल रहा है और बड़ी फिल्मों को रिलीज नहीं किया गया है।
2021