तीसरे चरण का मतदान जारी. यूपी के अलावा पंजाब में भी मतदाता दिखा रहे जोश
पंजाब में भगवंत मान गुरुद्वारा पहुंचे, बोले: पंजाब के लिए बहुत बड़ा दिन
विशेष संवाददाता
लखनऊ। यूपी में तीसरे चरण का मतदान सुबह सुस्त गति से शुरू हुआ लेकिन दिन चढ़ते-चढ़ते इसमें तेजी देखने को आ रही है।
तीसरे चरण में कानपुर देहात, कानपुर नगर, जालौन, झांसी, हाथरस, फि रोजाबाद, एटा, कासगंज, मैनपुरी, फर्रूखाबाद, कन्नौज, औरैया, ललितपुर, हमीरपुर और इटावा जिलों में मतदान जारी है। यूपी में 11 बजे तक 21.18 प्रतिशत मतदान हुआ है। सैफ ई में सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव और उनकी पत्नी डिंपल यादव ने मतदान किया। दूसरी तरफ पंजाब में भी दिन चढऩे के साथ -साथ मतदान केंद्रों पर मतदाताओं की भीड़ बढ़ रही है। यहां अमृतसर, बरनाला, बठिंडा, फ रीदकोट, फतेहगढ़ साहिब, फ ाजिल्का, फि रोजपुर, गुरदासपुर, होशियारपुर, जालंधर, कपूरथला, लुधियाना, मानसा, मोगा, मलेरकोटला, पठानकोट, पटियाला, रूपनगर, एसएएस नगर, संगरूर, शहीद भगत सिंह नगर, तरन तारन और श्री मुक्तसर साहिब में वोट डाले जा रहे हैं।
बात यूपी की करें तो यहां सैफ ई में वोट डालने के बाद सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने योगी आदित्यनाथ पर तीखा निशाना साधा। उन्होंने कहा कि बाबा पांच साल मुख्यमंत्री रहे लेकिन उनको न तो कोई अच्छा काम करना है और न ही कोई अच्छा काम होते हुए देखा है। योगी के पिछले बयान पर पलटवार करते हुये अखिलेश ने कहा कि कोई आतंकवादी हो उसके ऊपर कड़ी से कड़ी कार्रवाई होनी चाहिये। चुनाव से पहले भाजपा द्वारा आरोप लगाना, भाजपा की रणनीति है। इटावा में बाबा मुख्यमंत्री आये थे, उन्होंने झूठी तस्वीर लगायी। यूपी में तमाम जगह जब विकास दिखाना था तो चीन की फ़ोटो चोरी करके कौन लाया?
गौरतलब है कि इससे पहले उन्नाव में मुख्यमंत्री योगी ने बयान दिया था कि समाजवादी पार्टी का हाथ आतंकियों के साथ है। योगी ने कहा था कि शुक्रवार को गुजरात के अहमदाबाद में हुई घटना पर फैसला आया है। इसमें सभी को फ ांसी की सजा सुनायी गयी है। जिसमें मुख्य अपराधी का संबंध आजमगढ़ और समाजवादी पार्टी से निकला है। उन्नाव की जनसभा में योगी ने कहा था कि समाजवादी वास्तव में तमंचावादी और परिवारवादी हैं जो अपने शासनकाल में पैसा लेकर बिजली नहीं दे पाये। वह अब फ़्री बिजली देने की बात कह रहे हैं। ऐसे में आप समझ सकते हैं कि यह फ्र ी बिजली कैसे देंगे? सपा शासनकाल का जिक्र करते हुये कहा था कि उस दौरान पांच साल में 700 दंगे हुये।
आम आदमी पार्टी से मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार भगवंत मान मोहाली के गुरुद्वारा सच्चा धन में अरदास के लिये पहुंचे, उन्होंने कहा कि ये पंजाब के लिए बहुत बड़ा दिन है। मैं भी मतदाताओं से अपील करूंगा कि किसी भी दबाव में आकर या लालच में आकर वोट नहीं डालना है। अपनी मर्जी से वोट करें और मतदान करने के लिये दूसरों को भी जागरूक करें। पंजाब में जिन मतदान केंद्रों पर वोटिंग हो रही है, वहां दोपहर 12 बजे तक मतदाताओं की ठीक- ठाक भीड़ देखी जा सकती है। हालांकि मौसम में गर्मी की वजह से दोपहर चढऩे पर ये गति कुछ मंद नजर आयी लेकिन उम्मीद जतायी जा रही है कि दोपहर बाद मतदाताओं में फि र उत्साह देखा जायेगा और मतदान प्रतिशत में भारी इजाफ ा होगा।