लखीमपुर खीरी के फरधान थाना क्षेत्र के बूथ संख्या 85 पर कोई भी बटन दबाने से कमल की पर्ची निकल रही है

0
596

लखनऊ में खराब खाने की शिकायत

मतदान करना हमारा संवैधानिक अधिकार और सामाजिक दायित्व: सहगल

हर व्यक्ति अपना वोट डाले और समय पर डाले: अवनीश अवस्थी

लखनऊ मोंटेसरी में कैंट प्रत्याशी ब्रजेश पाठक ने परिवार के साथ वोट किया

ब्यूरो

लखनऊ। यूपी में आज चौथे चरण का मतदान जारी है। लखनऊ, सीतापुर, खीरी, हरदोई, उन्नाव, रायबरेली, बांदा, फतेहपुर और पीलीभीत जिले में आज वोटिंग हो रही है। लखीमपुर खीरी के फरधान थाना क्षेत्र के बूथ संख्या 85 पर मॉकपाल के दौरान कोई भी बटन दबाने से कमल की पर्ची निकल रही थी, जिसको लेकर मतदान दो घंटा बाधित रहा। उन्नाव में कई जगह मतदान का बहिष्कार किया गया है। लखनऊ में कर्मचारियों ने खराब खाना देने का आरोप लगाया है। लखनऊ के मोहनलालगंज में चुनाव ड्यूटी में आए कर्मचारियों ने खराब खाने की शिकायत की है। गैर जनपदों से ड्यूटी करने आए कर्मियों को बासी खाना दिया गया। सोशल मीडिया पर शिकायत के बाद हड़कंप मच गया। पुलिस कर्मियों ने सोशल मीडिया पर इसकी शिकायत की। आरोप लगाया कि सब्जी से बदबू आ रही और पूड़ी टूट नहीं रही। लापरवाही के कारण पुलिसकर्मी ऐसा खाना खाने को मजबूर हैं। डीसीपी साउथ को मामले से अवगत कराया गया है।

 

उत्तर प्रदेश अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश अवस्थी ने लखनऊ में वोट डाला। इस दौरान उन्होंने कहा कि हर व्यक्ति अपना वोट डाले और समय पर डाले। लोग वोट डालने के बाद अपने घर जाएं किसी जगह पर भीड़ ना लगाएं। विश्व मानकों के हिसाब से देखें तो उत्तर प्रदेश का वोट प्रतिशत अब तक बहुत अच्छा रहा है।उत्तर प्रदेश के अपर मुख्य सचिव सूचना नवनीत सहगल ने विधानसभा चुनाव के चौथे चरण में लखनऊ में मतदान किया। नवनीत सहगल ने कहा कि मतदान करना हमारा संवैधानिक अधिकार और सामाजिक दायित्व है, हम सबको इसका उपयोग करना चाहिए। हरदोई से भाजपा उम्मीदवार नितिन अग्रवाल ने हरदोई के एक मतदान केंद्र में मतदान किया। उन्होंने कहा कि मुझे पूर्ण विश्वास है कि इस बार हरदोई में आठों सीट बीजेपी जीतेगी और मैं विश्वास के साथ कह सकता हूं कि बीजेपी 300 से अधिक सीटें जीतने वाली है।

लखीमपुर खीरी में सुबह नौ बजे तक मतदान

पलिया।         11.00 प्रतिशत
निघासन।        11.00
गोला।              09.23
श्रीनगर।           10.50
धौरहरा।           09.71
लखीमपुर।        11.00
कस्ता।              08.00
मोहम्मदी।          13.00
10:39 AM, 23-FEB-2022
प्रदेश मंत्री और बीजेपी नेता ब्रजेश पाठक ने लखनऊ के मतदान केंद्र लखनऊ मोंटेसरी में मतदान किया। उन्होंने कहा कि जनता का आर्शीवाद बीजेपी को मिल रहा है। मैं कह सकता हूं कि प्रचंड बहुमत के साथ बीजेपी की सरकार बनेगी। वहीं, चिल्ड्रन एकेडमी में मंत्री महेंद्र सिंह ने परिवार के साथ वोट किया।

रायबरेली में सुबह 9 बजे तक कुल मत प्रतिशत

बछरावां – 8.33 प्रतिशत
हरचंदपुर – 10. 41 प्रतिशत
रायबरेली सदर – 8.3 प्रतिशत
सरेनी – 8.56 प्रतिशत
ऊंचाहार – 6.33 प्रतिशत

10:35 AM, 23-FEB-2022

भाजपा विधायक पंकज सिंह ने किया मतदान

नोएडा से भाजपा विधायक पंकज सिंह ने लखनऊ के विपुल खण्ड स्थित मतदान केंद्र में मतदान किया। उन्होंने कहा कि हमें 350 के आसपास सीट मिलने वाली हैं। हमने विकास के लिए जो काम किए हैं और अपनी पहचान,संस्कृति और परंपरा को बचाने और बढ़ाने के लिए जो काम किया है उन सब चीजों को जनता ने स्वीकारा है।
 

राजनाथ सिंह ने डाला वोट
रक्षा मंत्री और बीजेपी नेता राजनाथ सिंह ने लखनऊ के स्कॉलर्स होम स्कूल में पोलिंग बूथ पर वोट डाला। उन्होंने कहा कि इस बार का चुनाव सुशासन और विकास के मुद्दे पर है और इस मामले में हिंदुस्तान में अगर कोई अव्वल पार्टी है तो वो बीजेपी है। सभी मतदाताओं से अपील करना चाहता हूं कि भारी संख्या में मतदान करें।
10:30 AM, 23-FEB-2022

सीतापुर में 9 बजे तक मतदान प्रतिशत

महोली 9.70 प्रतिशत
सीतापुर 7.10 प्रतिशत
हरगाव 9.00 प्रतिशत
लहरपुर 10.60 प्रतिशत
बिसवां 8.00 प्रतिशत
सेवता 11.70 प्रतिशत
महमूदाबाद 11.10 प्रतिशत
सिधौली 10.60 प्रतिशत
मिश्रिख 8.50 प्रतिशत

उन्नाव में कई जगह मतदान का बहिष्कार

उन्नाव जिले में कई स्थानों पर लोगों ने मतदान का बहिष्कार किया है। सड़क व अन्य विकास कार्य न होने से लोगों में नाराजगी है। अधिकारी ग्रामीणों को समझाने का प्रयास कर रहे हैं। मोहान विधानसभा के मिर्जापुर अजिगांव के ग्रामीणों ने मतदान का बहिष्कार किया। ग्रामीण सई नदी पर पुल न बनने से नाराज हैं। थानाध्यक्ष औरास, बीडीओ औरास ग्रामीणों को मनाने में जुटे हैं। वहीं बांगरमऊ कटरी गदनपुर आहार बूथ संख्या 324 में 1048 मतदाता हैं, लेकिन ग्रामीण मतदान का बहिष्कार कर रहे हैं। सड़क तथा गंगा कटान को लेकर मतदाता असंतुष्ट हैं। अभी तक 6 मत ही डाले गए हैं। मोहान विधानसभा के मल्झा बक्शी खेड़ा में ग्रामीणों ने वोट का बहिष्कार किया। ग्रामीणों में दशकों से गांव की सड़क न बनने से नाराजगी है।
हरदोई में सुबह 9 बजे तक मतदान प्रतिशत
सवायजपुर- 9.5 फीसदी मतदान हुआ
शाहाबाद- 7.3 फीसदी मतदान हुआ
सदर हरदोई- 6.5 फीसदी मतदान हुआ
गोपामऊ सुरक्षित- 4 फीसदी मतदान हुआ
सांडी- 10 फीसदी मतदान हुआ
बिलग्राम मल्लावां-  5.8 फीसदी मतदान हुआ
बालामऊ सुरक्षित- 9 फीसदी मतदान हुआ
संडीला- 8 फीसदी मतदान हुआ
कुल औसत मतदान- 7.5 फीसदी

फतेहपुर में सुबह 9 बजे तक मतदान प्रतिशत

जहानाबाद-10.32 फीसदी मतदान हुआ
बिन्दकी- 9.50 फीसदी मतदान हुआ
सदर- 6 फीसदी मतदान हुआ
अयाह शाह-10 फीसदी मतदान हुआ
हुसैनगंज- 09.27 फीसदी मतदान हुआ
खागा- 8.07 फीसदी मतदान हुआ
कुल मतदान- 9.13 फीसदी मतदान हुआ

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here