नई दिल्ली। अपनी शानदार होली पार्टीयों के लिए मशहूर बॉलीवुड में होली का सेलिब्रेशन शुरू हो चुका है। जिसका आगाज सितारों ने छोटी होली यानी होलिका दहन की पूजा से कर दिया है। फिल्म जगत की कई हस्तियों ने होलिका दहन सेलिब्रेशन के फोटोज सोशल मीडिया पर शेयर किए हैं। इनमें एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी, अमिताभ बच्चन की बेटी श्वेता बच्चन नंदा, शत्रुघ्न सिन्हा पूनम सिंहा से लेकर कई सेलिब्रिटीज शामिल हैं।
होलिका दहन पर अपनी लाइफ से सारी नेगिटिविटी को दूर करने के लिए शिल्पा शेट्टी ने होलिका दहन की पूजा खूब धूम-धाम से की। जिसका वीडियो उन्होंने इंस्टाग्राम अकाउंट के इंस्टा स्टोरी में शेयर किया है। वीडियो में एक्ट्रेस एक हाथ में नारियल लिए हुए दूसरे हाथ से लकड़ियों में आग लगाती हुईं नजर आ रही हैं। वीडियो में एक्ट्रेस के साथ उनका बेटा वियान कुन्द्रा और उनका पालतू कुत्ता भी नजर आ रहा है। पोस्ट को शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने लिखा, “होलिका दहन सभी नकारात्मकताओं को जला देता है और बेहतर से बेहतर जीवन जिएं।”