पत्रकार की गिरफ्तारी से गुस्साये पत्रकारों ने दी धमकी : रिहा नहींं किया गया तो होगा जन आंदोलन

0
351

साथी की गिरफ्तारी पर भड़के पत्रकार आंदोलन की दी चेतावनी

इंटरमीडिएट का पेपर लीक प्रकरण : पत्रकार की रिहाई नहींं हुयी तो सूबे में मीडिया वाले करेंगे व्यापक आंदोलन

 

       पिंटू सिंह

बलिया। इंटरमीडिएट में अंग्रेजी का पेपर लीक होने के मामले में एक दैनिक अखबार के पत्रकार को भी पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। पत्रकार की गिरफ्तारी की खबर जंगल में आग की तरह फैल गयी और उसके विरोध में मीडिया वाले लामबंद हो गये और बलिया कोतवाली सहित रसड़ा में श्रीनाथ मठ के प्रांगण में धरना पर बैठ गये। पत्रकारों ने चेतावनी भरे लहजे में कहा कि यदि पत्रकार को रिहा नहीं किया गया तो सूबे में बड़े पैमाने पर आंदोलन किया जायेगा। पत्रकारों ने आरोप लगाया जिस पत्रकार को गिरफ्तार किया गया है,उन्होंनें प्रशासन की परीक्षा से पहले पूरी कलई खोल कर रख दी थी,इसी से बौखलाये अधिकारियों ने ऐसा कुचक्र रच डाला।

बता दें कि वाराणसी से हिन्दी दैनिक समाचार पत्र के वरिष्ठ पत्रकार की परीक्षा के पहले यूपी बोर्ड हाई स्कूल परीक्षा साल्वर कॉपी बिकने एवं बुधवार को द्वितीय पाली में आयोजित होने वाले इंटरमीडिएट अंग्रेजी का पेपर आउट होने की खबर छापने पर बौखलाये जिला प्रशासन ने बुधवार को ही पत्रकाार को आफि स से उठा ले गयी और कोतवाली में बैठा दिया। पत्रकारों ने आरोप लगाया की प्रशासन अपनी नाकामियों को छिपाने के लिये लोकतंत्र के सजग प्रहरी पर अनावश्यक दबाव बना रही है। पत्रकार भाईयों ने चेताया कि यदि पत्रकार को शीघ्र नहीं छोड़ा जाता है तो व्यापक आंदोलन किया जाएगा। इस मौके पर संतोष कुमार सिंह, आलोक पांडेय, शकील अहमद, तनवीर अहमद, आरिफ अहमद, उमाकांत विश्वकर्मा, नेहाल अहमद, अख्तर अली बागले , संजीव बाबा, पिन्टू सिंह सहित तमाम पत्रकार उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here