अक्षत श्री.
लखनऊ। यूआरएमयू के कारखाना मंडल अध्यक्ष बनने के बाद रेलकर्मचारियों ने विनोद श्रीवास्तव का ढोल-बाजे के साथ स्वागत किया। इस दौरान श्री श्रीवास्तव ने कहा कि मैकेनिकल बंाच के अध्यक्ष बननेेे के बाद फेडरेशन ने मुझ पर जो विश्वास किया है पूरी तरह से खरा उतरूंगा । कर्मचारी हित में काम करेंगे और उनके सभी जायज मुद्दों के लिये लड़ते रहेंगे।
रेलवे में इस समय सबसे बड़ा मुद्दा न्यू पेंशन स्कीम का है। इस पर महामंत्री, एनएफआईआर से भी वार्ता हुयी है, उम्मीद करता हूं सरकार से कि इसे भी खत्म करे। जिस तरह से अन्य राज्यों में इसे खत्म किया गया है ठीक उसी तरह उत्तर प्रदेश से भी हटाया जाये।
उम्मीद है की केन्द्रीय नेतृत्व का जो प्रयास चल रहा है,ये भी जल्द खत्म हो सकता है। मेरा मानना है कि जिस काम को कर्मचारी कर सकते हैं,उसे ठेकेदारों को देकर ठेकेदारी प्रथा को बढ़ावा ना दिया जाये।