परिवहन मंत्री का तूफानी निरीक्षण: गोरखपुर से लखनऊ आ रही एसी बसों की जांच की,जानवरों की तरह सोते मिली सवारी

0
267

एसी बस मालिकों के खिलाफ,चालक व परिचालकों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के दिये निर्देश

परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह के बोल : ओवर लोडिंग किसी सूरत में बर्दाश्त नहीं करुंगा

प्रदेशवासियों को सुरक्षित यात्रा कराना हमारा संकल्प

   संजय पुरबिया
लखनऊ। उत्तर प्रदेश के परिवहन राज्यमंत्री, स्वतंत्र प्रभार दयाशंकर सिंह का तूफानी दौरा जारी है। रात के अंधेरे में कब किस मार्ग पर एसी बसों का औचक निरीक्षण कर लें,इसकी जानकारी विभागीय अधिकारियों को भी नहीं होती। जहां निगम के अधिकारी हतप्रभ हैं वहीं अनाधिकृत रुप से चलने वाली बसों के खिलाफ अभियान तेज कर दिया है। कल की ही बात है कि दयाशंकर देर रात परिवहन मंत्री गोरखपुर से लखनऊ जाते समय बस्ती के निकट अनाधिकृत रुप से चल रही एसी बसों की चेकिंग की। बस के अंदर सीट के अलावा नीचे जानवरों की तरह सो रहे यात्रियों को देख उनका पारा सातवें आसमान पर पहुंच गया। मौके पर मौजूद एआरटीओ,प्रवर्तन को एसी बस मालिकों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने एवं चालक,परिचालकों के खिलाफ भी सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिये हैं।


बता दें कि दयाशंकर सिंह देर रात गोरखपुर से लखनऊ जाते समय जनपद बस्ती में अचानक अनधिकृत रूप से चल रही बसों की चेकिंग की। श्री सिंह ने चेकिंग के दौरान यात्रियों से बातचीत की। मानक से अधिक यात्रियों को बस में बैठाये जाने पर नाराजगी जताते हुये ड्राइवर और कंडक्टर के खिलाफ भी कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि ओवरलोडिंग के कारण अक्सर दुर्घटनाएं होती हैं और लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ती है। श्री दयाशंकर सिंह ने कहा कि इस प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जायेगी। उन्होंने अधिकारियों को ऐसा करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिये। श्री सिंह ने परिवहन अधिकारियों को निर्देश देते हुये कहा कि यात्रियों को सुरक्षित यात्रा सुनिश्चित की जाये। प्रदेशवासियों को सुरक्षित यात्रा की सुविधा उपलब्ध कराने के लिए परिवहन विभाग कटिबद्ध है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here