लखनऊ।डॉ.एपीजे अब्दुल कलाम टेक्निकल यूनिवर्सिटी से संबद्ध,बीएनसीईटी,लखनऊ के राष्ट्रीय सेवा योजना के तहत राष्ट्रीय योग दिवस कार्यक्रम का आयोजन 21 जून 2022 को आयोजित किया गया। यह दिन वर्ष का बड़ा दिन भी होता है,इस दिन का सम्पूर्ण जगत में बहुत महत्व है।
इस आयोजन में कॉलेज के चेयरमैन श्री महेश सिंह पटेल,वाइस चेयरमैन श्री रजत पटेल, महानिदेशक डॉ रघुवीर कुमार, निदेशक डॉ पारुल गुप्ता,कार्यक्रम अधिकारी डॉ प्रवीण माथुर,आयोजक पी. एस.त्रिपाठी, जितेंद्र श्रीवास्तव एवं सभी विभाग के अध्यक्ष,शिक्षक गण तथा कॉलेज के बच्चों ने बहुत उत्साह के साथ प्रतिभाग लिया एवं प्रतिदिन योग करने का सपथ लिया जिससे कि जीवन शैली में दीर्घकालीन परिवर्तन सभी जनमानास को मिले।