पत्रकारों को 10 हजार रुपए मासिक पेंशन, पत्रकार व परिजनों को मिले स्वास्थ्य बीमा का लाभ
ब्यूरो
लखनऊ। पत्रकारों की समस्याओं के निदान एवं उनकी सुरक्षा के लिये पत्रकार सुरक्षा आयोग बनाया जाये एवं वरिष्ठ पत्रकारों को 10 हजार रुपए की मासिक पेंशन दी जाये। लखनऊ जर्नलिस्ट्स एसोसिएशन के अध्यक्ष आलोक कुमार त्रिपाठी ने एलजेए की बैठक में सरकार से यह मांग की। उन्होंने कहा कि पत्रकार व उसके परिजनों को भी स्वास्थ्य बीमा का लाभ मिलना चाहिये। इसके लिये एलजेए की ओर से मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजा जायेगा।
बैठक में उपस्थित पत्रकारों की ओर से यह भी मांग की गयी कि लखनऊ नगर निगम की सभी पार्किंग में पत्रकारों को नि: शुल्क वाहन पार्किंग पास मिलना चाहिये। श्री त्रिपाठी ने बताया कि लखनऊ जर्नलिस्ट एसोसिएशन द्वारा जिन सदस्यों का अब तक 10 लाख का बीमा कराया जा चुका है, उन्हे जल्द ही बीमा पॉलिसी बॉण्ड प्रदान किया जायेगा। बैठक में एलजेए की लखनऊ इकाई के जिलाध्यक्ष को प्रत्येक माह बैठक करने के लिये कहा गया। लखनऊ इकाई के संयुक्त मंत्री एडवोकेट अतुल कुमार मिश्रा की ओर से बताया गया कि वरिष्ठ पत्रकार स्व. अरविंद शुक्ला की स्मृति में उनके जन्मदिन 16 नवंबर को प्रत्येक वर्ष पांच पत्रकारों को एलजेए की ओर से सम्मानित किया जायेगा। इस दौरान सभी साथियों ने पत्रकार रवि शर्मा का जन्मदिन हर्षोल्लास के साथ मनाया।
बैठक में राष्ट्रीय अध्यक्ष आलोक त्रिपाठी, उपाध्यक्ष अभिषेक रंजन, मो. इनाम खान, कोषाध्यक्ष संजय पांडेय, मंत्री त्रिनाथ शर्मा, संगठन मंत्री मोहम्मद फ हीम, मीडिया प्रभारी रवि शर्मा, विशेष आमंत्रित सदस्य स्पूतनिक के संपादक डॉ. गीता, शिव भक्ति के संपादक डा.ॅ वंदना अवस्थी, सदस्य अर्जुन द्विवेदी, राजेश वर्मा, रोहित वाजपेई, जे. के. श्रीवास्तव, इमरान अहमद, सत्य प्रकाश शुक्ला, रोहित सिंह, अजय गुप्ता, मतीन अहमद, अभिषेक सक्सेना, वीरेंद्र सिंह, जितेंद्र कुमार, मोहम्मद नजीब, धर्मेंद्र कुमार, अनिल चौधरी, रामबाबू, कुंवरपाल सिंह, अशोक मिश्रा, अनुराग तिवारी एवं लखनऊ इकाई के जिलाध्यक्ष दीपक गुप्ता, संयुक्त मंत्री एडवोकेट अतुल मिश्रा, जितेंद्र निषाद, अजय दीक्षित व अनुराग त्रिपाठी सहित बड़ी संखया में पत्रकार उपस्थित थे।