सीएम नीतीश कुमार बोले- देखते जाइए होता है क्या…

0
248

पटना। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने लैंड फॉर जॉब स्कैम में आरजेडी नेताओं के यहां सीबीआई की छापेमारी को लेकर चुटकी ली है। उन्होंने गुरुवार को कहा कि आगे देखते जाइए क्या-क्या होता है। सीबीआई ने बुधवार को बिहार समेत देशभर में दो आरजेडी सांसदों, एमएलसी समेत अन्य नेताओं के 30 से ज्यादा ठिकानों पर छापेमारी की। बताया जा रहा है कि आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के करीबियों के यहां रेड की कार्रवाई गुरुवार को भी जारी है।

बता दें कि रेलवे में जमीन के बदले नौकरी देने के मामले में सीबीआई ने आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव, राबड़ी देवी समेत अन्य लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की। आरोप है कि लालू यादव के रेल मंत्री रहते हुए भर्ती घोटाला हुआ। इस केस में छानबीन के लिए बुधवार को सीबीआई की अलग-अलग टीमों ने आरजेडी सांसद अशफाक करीम, फैयाज अहमद, एमएलसी सुनील सिंह, पूर्व एमएलसी सुबोध राय, ठेकेदार इंजीनियर सुनिील सिंह समेत अन्य लोगों के 30 से ज्यादा ठिकानों पर छापा मारा। कई घंटों तक चली छापेमारी में सीबीआई ने कई दस्तावेज जब्त किए हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here