आयुर्वेद चिकित्सा के प्रजि जागरुकता लाने के लिये निकाली गयी बाईक रैली

0
148
ब्यूरो लखनऊ। अष्टम राष्ट्रीय आयुर्वेद दिवस 2023 की पूर्व संध्या को जन सामान्य में आयुर्वेद चिकित्सा पद्धति के प्रति जागरूकता एवं प्रचार प्रसार हेतु आयुष विभाग द्वारा एक बाईक रैली का आयोजन किया गया। उक्त बाईक रैली को आयुष मंत्री दयाशंकर मिश्र दयालु राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार, आयुष खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन, द्वारा 1090 चौराहा से हरी झण्डी दिखा कर प्रारम्भ किया गया। बाईक रैली जनेश्वर मिश्र, पार्क गेट नम्बर 6 पर समाप्त हुई। जनेश्वर मिश्र पार्क में बाईक रैली की समाप्ति पर राजकीय आयुर्वेद महाविद्यालय एवं चिकित्सालयए लखनऊ के छात्र- छात्राओं द्वारा नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया गया। उसके बाद दयाशंकर मिश्र दयालु एवं श्रीमती लीना जौहरी, प्रमुख सचिव- आयुष तथा स्टाम्प एवं रजिस्ट्रेशन विभाग, हरिकेष चौरसिया- विशेष सचिव- आयुष विभाग,महेन्द्र वर्मा- मिशन निदेशक – राज्य आयुष सोसाइटी, एवं श्री पीसी सक्सेना- निदेशक आयुर्वेद सेवायें, डॉ. धर्मेंद्र द्वारा औषधीय पौधों का वृक्षारोपण किया गया। आयुर्वेद चिकित्सा पद्धति के प्रचार – प्रसार हेतु आयोजित बाईक रैली में आयुष विभाग के समस्त अधिकारी, कर्मचारी के साथ- साथ निजी क्षेत्र में संचालित आयुर्वेद शिक्षण संस्थाओं द्वारा भी बढ.चढ कर प्रतिभाग किया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here