मेादी जी की ‘गारंटी गाड़़ी’ गांव-गांव निकल पड़ी है: किसी का घर नहीं टूटेगा : कौशल किशोर

0
184

मेादी जी की ‘गारंटी गाड़़ी’ गांव-गांव निकल पड़ी है: किसी का घर नहीं टूटेगा : कौशल किशोर

मोहनलालगंज में घरौनी जागरुकता सम्मेलन में बोले कौशल किशोर: वे किसी का भी मकान गिरने नहीं देंगे

 संजय पुरबिया

लखनऊ। केन्द्रीय राज्य मंत्री,सांसद मोहनलालगंज कौशल किशोर ने आज कहा कि घरौनी जागरुकता सम्मेलन के आयोजन का मकसद यही है कि मोहनलालगंज के गांव में बने मकानों को घरौनी योजना में दर्ज कराना है। जिनके नाम घरौनी में दर्ज नहीं किये गये हैं,वह भी दर्ज कराये जायेंगे। किसी का कोई नुकसान नहीं होगा। यदि कोई मकान सुरक्षित जमीन में बना है और वह पुराना मकान है तो उसे हटाना जरुरी होगा। ऐसी स्थिति में उसका पहले मकान बनाकर स्थापित करके तब उसे विस्थापित किया जायेगा। मंत्री ने मौके पर मौजूद अधिकारियों व गांव वालों से स्पष्ट शब्दों में कहा कि वे किसी का भी मकान गिरने नहीं देंगे।

लखनऊ में मोहनलालगंज लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत मोहनलालगंज विधानसभा के अंतर्गत गांव में बने हुए मकानों को घरौनी योजना के तहत दर्ज कराने के लिये मोहनलालगंज के खुजौली स्थान पर केंद्रीय राज्यमंत्री व स्थानीय सांसद कौशल किशोर द्वारा घरौनी जागरूकता सम्मेलन आयोजित किया। जिसमें ग्राम प्रधान, बीडीसी के मेंबर, ब्लॉक प्रमुख मोहनलालगंज, तहसील के एसडीएम, तहसीलदार, कानूनगो, लेखपाल और ब्लॉक की वीडियो सहित अन्य अधिकारियों की उपस्थिति रहे। घरौनी संबंधित समस्याओं को लेकर भारी संख्या में ग्रामवासी मौजूद थे।

घरौनी जागरूकता सम्मेलन को संबोधित करते हुये कौशल किशोर ने कहा कि गांव में बसे हुये लोगों का मकान जिनके नाम घरौनी में दर्ज नहीं किये गये, वह भी दर्ज किये जायेंगे । इसके अलावा किसी का भी मकान जो पहले से बना है वह रिकॉर्ड में रहेगा और किसी का कोई भी नुकसान नहीं होगा। कौशल किशोर ने यह भी कहा कि मोदी जी की गारंटी की गाड़ी गांव-गांव निकल पड़ी है और पूरे देश में लगभग 3000 विकसित भारत संकल्प यात्रा की गाडिय़ां चल रही है,जो गांव-गांव तक 25 जनवरी तक पहुंचेगी। मोदी जी की पूरे देश की जनता को आवास उपलब्ध कराने, 80 करोड़ जनता को मुफ्त में राशन देने, 55 करोड़ जनता को मुफ्त में इलाज देने, गैस सिलेंडर चूल्हा देने, शौचालय देने और अब तक 4 करोड़ से ज्यादा लोगों को आवास उपलब्ध कराने, किसानों को किसान निधि सम्मान देने सहित जनकल्याणकारी योजनाओं को जमीन पर लागू किया गया है। साथ में मोदी जी ने लोगों को सुविधा उपलब्ध कराने की गारंटी भी लेने का काम किया है इसके लिए पूरे देश में जन जागरण अभियान भी चल रहा है।

सम्मेलन में एसडीम मोहनलालगंज ने अपनी घोषणा में कहा कि किसी को किसी भी प्रकार की कोई परेशानी नहीं होगी जो प्राइवेट कंपनियां अगर ग्राम समाज की जमीन पर आकर के कब्जा की है या कुछ भू-माफि या कब्जा करके जमीनों को बेचने का काम कर रहे हैं,केवल उन्हीं के खिलाफ कार्रवाई होगी। ग्रामवासियों को परेशान होने की जरूरत नहीं है। सम्मेलन में उपस्थित मोहनलालगंज के विधायक अमरेश रावत ने भी कहा कि किसी को भी कोई परेशानी नहीं होगी। 24 घंटे हम लोगों के लिये उपलब्ध रहेंगे, जनता की जो भी समस्याएं हैं उनका हल करने का काम करेंगे। किसी को कोई प्रॉब्लम हो वह किसी भी समय हमसे मिल सकता है हम उसके लिए 24 घंटे हाजिर रहने का काम करेंगे। आम आदमी का कोई नुकसान नहीं होगा घरौनी कार्यक्रम जनता के हित का है जिनके मकान नहीं दर्ज है वह भी मकान दर्ज करने का काम किया जायेगा।

सम्मेलन में सांसद प्रतिनिधि प्रवीण अवस्थी, ब्लॉक प्रमुख ओम प्रकाश शुक्ला, भाजपा मंडल अध्यक्ष सुधांशु, प्रधान निगोहा अभय दीक्षित, ललित शुक्ला, राजकुमार वर्मा, राजकुमार पांडेय, बलिराम वर्मा, वीरेंद्र रावत, अभिषेक रावत, अशोक तिवारी, सुशील गुप्ता, बजरंगी गुप्ता, देवेंद्र सिंह, बृजेश वर्मा, विकास पांडेय, शैलेंद्र पाल, अशोक रावत, सुरेश, भोलेनाथ, दिलीप रावत, सूर्यकुमार द्विवेदी, लक्ष्मण प्रसाद रावत, दिलीप कुमार, उमेश रावत, राजकुमार, माता प्रसाद, अभिलाष यादव, डीडी त्रिपाठी, सुधाकर सिंह, रामपालए गुड्डू पासवान, बीजक प्रकाश, राम मनोहर, रामदीन रावत, सतगुरु, शालिनी सिंह, पूनम सिंह, व ग्रामप्रधान एवं बीडीसी सदस्य एवं ग्रामवासी भारी संख्या में उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here