फिल्मी दुनिया में भी रहे हैं सक्रिय
भाजपा के टिकट पर लड़ सकते हैं चुनाव
2011 में नौकरी, 2023 में इस्तीफा
जौनपुर। बारह साल आईएएस की नौकरी करने के बाद इस्तीफा देकर भावुक हूं। नौकरी ने बहुत कुछ दिया। बहुत कुछ सीखा जो समाजसेवा में मददगार साबित हो रहा है। चुनाव लड़ने का अभी सोचा नहीं है। मैं समाजसेवा ही करना चाहता हूं। यह बातें बृहस्पतिवार को पूर्व आईएएस अभिषेक सिंह ने खास बातचीत में कहीं।
केराकत तहसील के टिसौरा गांव निवासी आईएएस अभिषेक सिंह का इस्तीफा आखिरकार बृहस्पतिवार को मंजूर हो गया। अभिषेक ने अक्तूबर 2023 में इस्तीफा दिया था। जिसे केंद्र सरकारी की संस्तुति के बाद प्रदेश सरकार ने भी मंजूरी दे दी है। अभिषेक सिंह ने कहा कि नौकरी ने ही मुझे पहचान दी। इस्तीफा मंजूर होने के बाद अच्छा महसूस नहीं कर रहा हूं। नौकरी न होने की कसक है। चुनाव लड़ने के बारे में पूछने पर अभिषेक ने कहा कि उन्होंने इस बारे में दूर-दूर तक नहीं सोचा है।
हालांकि पूर्व आईएस के इस्तीफे को लेकर जौनपुर में पुरजोर चर्चा है कि अभिषेक सिंह जौनपुर लोकसभा सीट से चुनाव लड़ सकते हैं। वह सत्तापक्ष के कई बड़े नेताओं से सम्पर्क में हैं। टिकट वितरण को देखते हुए ही उनका इस्तीफा विचाराधीन रखा गया था। चुनाव करीब आते उसे मंजूर किया गया है।