लखनऊ। लोकसभा चुनाव 2024 की तारीखों को लेकर इंतजार अब खत्म हो गया है। भारत निर्वाचन आयोग ने चुनाव की तारीखों की घोषणा कर दी है। इस बार भी 2019 की तरह सात चरणों में ही चुनाव होंगे।
शनिवार दोपहर तीन बजे भारत निर्वाचन आयोग ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर चुनाव की तारीखों का एलान किया। आयोग के ऐलान के बाद पूरे देश में आचार संहिता लागू हो गई है, जो मतगणना होने तक लागू रहेगी। आचार संहिता का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। चुनाव आयोग ने सभी जिलों के डीएम और एसपी को शांति व्यवस्था बनाए रखने की जिम्मेदारी दी है। इसे लेकर आदेश जारी किए गए हैं। आईए जानते हैं कि लखनऊ और उसके आस-पास के जिलों में इस बार कब-कब वोटिंग होगी।
लखनऊ के आस-पास के जिले
लखनऊ उत्तर भारत का एक बड़ा शहर है और साथ में उत्तर प्रदेश की राजधानी भी है। लखनऊ के आस-पास के जिलों में अयोध्या, सुल्तानपुर, रायबरेली, गोंडा, बहराइच, हरदोई, लखीमपुर, सीतापुर, बाराबंकी, अंबेडकर नगर और अमेठी शामिल हैं।
किस जिले में कब होगी वोटिंग ?
- लखनऊ – 20 मई, सोमवार
- अयोध्या – 20 मई, सोमवार
- सुल्तानपुर – 25 मई, शनिवार
- रायबरेली – 20 मई, सोमवार
- गोंडा – 20 मई, सोमवार
- बहराइच – 13 मई, सोमवार
- हरदोई – 13 मई, सोमवार
- लखीमपुर – 13 मई, सोमवार
- सीतापुर – 13 मई, सोमवार
- बाराबंकी – 20 मई, सोमवार
- अंबेडकर नगर – 25 मई, शनिवार
- अमेठी – 20 मई, सोमवार