गर्मियों में बढ़ सकती है ‘ब्लड प्रेशर’ और ‘डायबिटीज’ की समस्या, इन टिप्स को अपनाकर…

0
165

हेल्थ डेस्क, लखनऊ। मई के बीतते समस के साथ ही गर्मी का सितम भी बढ़ता जा रहा है। लोगों का हाल गर्मी से बेहाल कर दिया है। चिलचिलाती धूप से लोगों का घरों से बाहर निकलना तक मुश्किल कर दिया है। त्वचा धूप से झुलस रही है और शरीर पसीने से भीगने लगा है। मौसम विभाग की माने तो आने वाले दिनों गर्मी के तेवर और तीखे होने वाले हैं। ऐसे में इस दौरान अपनी सेहत का खास ख्याल रखना बेहद जरूरी है। खासकर हाई ब्लड प्रेशर और डायबिटीज के मरीजों को इस मौसम में थोड़ा ज्यादा सावधान रहने की जरूरत है।

डायबिटीज और बीपी के मरीज इन बातों का रखें ध्यान
  • हर दिन रोजाना नियमित रूप से अपने ब्लड शुगर के लेवल की जांच कराएं। इससे शुगर लेवल को नियंत्रित किया जा सकता है।
  • गर्मी से बचने के लिए नींबू पानी पीते रहें। अगर ब्लड प्रेशर और शुगर दोनों कंट्रोल में हैं, तो आप इसमें चीनी और नमक मिला सकते हैं।
  • किसी भी मौसम में हेल्दी रहने के लिए जितना हो सके मौसमी फल और सब्जियां खाएं। इससे शरीर को प्राकृतिक रूप से पानी मिलता है, जिससे शरीर हाइड्रेटेड रहता है।
  • गर्मियों में टमाटर खाना फायदेमंद होता है, लेकिन किडनी की बीमारी से पीड़ित लोगों को इससे दूर रहना चाहिए।
  • अगर आपको गर्मी के कारण बहुत कमजोरी महसूस हो रही है तो सत्तू पिएं। आप चाहें तो बिना नमक या चीनी के भी इसे पी सकते हैं।
  • इस मौसम में खुद को लू के बचाना जरूरी है। ऐसे में लू से बचने के लिए खुद को ढककर रखें और लगातार पानी पीते रहें।
  • अगर आपको या किसी और को लू लग गई है, तो तुरंत डॉक्टर से सलाह लेनी चाहिए। किसी भी तरह की लापरवाही से समस्या बढ़ सकती है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here