लखनऊ । उत्तर प्रदेश में छठे चरण की 14 लोकसभा सीटों के लिए 162 प्रत्याशी चुनाव मैदान में अपनी किस्मत आजमाने के लिए उतरे। आज (शनिवार को) इन सीटों पर मतदान संपन्न हो चुका है। मतदान के संपन्न होने के साथ ही प्रत्याशियों के किस्मत का फैसला भी ईवीएम मशीन में कैद हो गया है। छठे चरण में सुलतानपुर, प्रतापगढ़, फूलपुर, इलाहाबाद, अंबेडकरनगर, श्रावस्ती, डुमरियागंज, बस्ती, संत कबीर नगर, लालगंज, आजमगढ़, जौनपुर, मछलीशहर व भदोही सीट के लिए मतदान हुआ।
लोकसभा श्रावस्ती में शाम छह बजे तक 52.73 प्रतिशत मतदान
लोकसभा श्रावस्ती में शाम छह बजे तक 52.73 प्रतिशत मतदान भिनगा – 56.77, श्रावस्ती – 58.98,तुलसीपुर – 49.58, गैसड़ी – 50.99, बलरामपुर – 47.33 प्रतिशत मतदान हुआ। भदोही लोकसभा क्षेत्र में कुल 53.09 प्रतिशत वोट पड़े थे । यह मतदान 2014 और 2019 से भी कम है। 2014 में जहां 53.54 प्रतिशत था तो 2019 के चुनाव में 54.42 प्रतिशत वोट पड़े थे।भदाेही विस क्षेत्र में – 54.20 प्रतिशत, ज्ञानपुर विस क्षेत्र में – 52.67 प्रतिशत,औराई विस क्षेत्र में – 56.06 प्रतिशत,प्रतापपुर विस क्षेत्र में – 52.27 प्रतिशत,हंडिया विस क्षेत्र में – 50.26 प्रतिशत, इलाहाबाद- 41.04 प्रतिशत, अंबेडकरनगर- 50.01 प्रतिशत, आजमगढ़- 45.38 प्रतिशत,बस्ती- 47.03 प्रतिशत, भदोही- 42.39 प्रतिशत, डुमरियागंज- 43.96 प्रतिशत,जौनपुर- 43.75 प्रतिशत, लालगंज- 44.63 प्रतिशत, मछलीशहर-43.89 प्रतिशत, फूलपुर- 39.46 प्रतिशत, प्रतापगढ़- 41.87 प्रतिशत, संतकबीरनगर- 43.49 प्रतिशत, श्रावस्ती- 43.50 प्रतिशत,सुलतानपुर- 45.31 प्रतिशत
मतदाताओं को मतदान से रोकने का आरोप
जौनपुर बूथ संख्या 326 मधुपुर गांव में समाजवादी पार्टी के एजेंट एवं कार्यकर्ताओं ने आरोप लगाया कि सपा के मतदाताओं को वोट डालने नहीं दिया जा रहा है। कुछ लोगों द्वारा जबरन ऐसा किया जा रहा है। इसकी सूचना जब समाजवादी पार्टी के नेताओं को मिली तो प्रशानिक अमले को फोन करने के साथ एक्स पर भी इसकी शिकायत की गई। सूचना मिलते ही बाहर खड़ी पुलिस भीतर पहुंच जानकारी ली। थानाध्यक्ष संतोष पाठक ने बताया कि जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची थी और चेतावनी भी दिया। उधर, सपा जिलाध्यक्ष राकेश मौर्य ने कहा मतदाताओं को मतदान करने से रोका जा रहा था। शिकायत के बाद पुलिस सक्रिय हुई। दोबारा शिकायत नहीं मिली है।भदोही लोकसभा क्षेत्र के पूरे घिसा संविलियन उच्च प्राथमिक विद्यालय में पसरा सन्नाटा । यह पूर्व मंत्री राकेशधार त्रिपाठी का गांव है । यहां पर सुबह से मतदाताओं की ठीक-ठाक भीड़ थी। इस समय कुछ ही लोग मतदान करते दिख रहे हैं।
छठे चरण में 14 लोकसभा सीटों पर कई दिग्गज मैदान में हैं। इनमें सुलतानपुर सीट से भाजपा की ओर से मेनका गांधी उम्मीदवार हैं। वहीं, आजमगढ़ में सपा के धर्मेंद्र यादव और भाजपा प्रत्याशी भोजपुरी फिल्म स्टर दिनेश लाल निरहुआ के बीच रोचक मुकाबला है। जौनपुर में महाराष्ट्र के पूर्व गृह राज्यमंत्री कृपाशंकर सिंह को भाजपा ने चुनाव में उतारा है। डुमरियागंज में भाजपा के जगदंबिका पाल और सपा के भीष्म शंकर उर्फ कुशल तिवारी आमने-सामने हैं। इलाहाबाद सीट भी इस चरण की चर्चित सीटों में शामिल हैं, यहां भाजपा ने केसरी नाथ त्रिपाठी के बेटे नीरज त्रिपाठी को उतारा है जबकि कांग्रेस ने रेवती रमण सिंह के पत्र उज्ज्वल रमण पर दांव लगाया है।