यूपी की 14 लोकसभा सीटों पर मतदान संपन्न, छठे चरण में सबसे कम 54.02 प्रतिशत पड़े वोट

0
125

लखनऊ । उत्तर प्रदेश में छठे चरण की 14 लोकसभा सीटों के लिए 162 प्रत्याशी चुनाव मैदान में अपनी किस्मत आजमाने के लिए उतरे। आज (शनिवार को) इन सीटों पर मतदान संपन्न हो चुका है। मतदान के संपन्न होने के साथ ही प्रत्याशियों के किस्मत का फैसला भी ईवीएम मशीन में कैद हो गया है। छठे चरण में सुलतानपुर, प्रतापगढ़, फूलपुर, इलाहाबाद, अंबेडकरनगर, श्रावस्ती, डुमरियागंज, बस्ती, संत कबीर नगर, लालगंज, आजमगढ़, जौनपुर, मछलीशहर व भदोही सीट के लिए मतदान हुआ।

लोकसभा श्रावस्ती में शाम छह बजे तक 52.73 प्रतिशत मतदान

लोकसभा श्रावस्ती में शाम छह बजे तक 52.73 प्रतिशत मतदान भिनगा – 56.77, श्रावस्ती – 58.98,तुलसीपुर – 49.58, गैसड़ी – 50.99, बलरामपुर – 47.33 प्रतिशत मतदान हुआ। भदोही लोकसभा क्षेत्र में कुल 53.09 प्रतिशत वोट पड़े थे । यह मतदान 2014 और 2019 से भी कम है। 2014 में जहां 53.54 प्रतिशत था तो 2019 के चुनाव में 54.42 प्रतिशत वोट पड़े थे।भदाेही विस क्षेत्र में –  54.20 प्रतिशत, ज्ञानपुर विस क्षेत्र में – 52.67 प्रतिशत,औराई विस क्षेत्र में – 56.06 प्रतिशत,प्रतापपुर विस क्षेत्र में – 52.27 प्रतिशत,हंडिया विस क्षेत्र में – 50.26 प्रतिशत, इलाहाबाद- 41.04 प्रतिशत, अंबेडकरनगर- 50.01 प्रतिशत, आजमगढ़- 45.38 प्रतिशत,बस्ती- 47.03 प्रतिशत, भदोही- 42.39 प्रतिशत, डुमरियागंज- 43.96 प्रतिशत,जौनपुर- 43.75 प्रतिशत, लालगंज- 44.63 प्रतिशत, मछलीशहर-43.89 प्रतिशत, फूलपुर- 39.46 प्रतिशत, प्रतापगढ़- 41.87 प्रतिशत, संतकबीरनगर- 43.49 प्रतिशत, श्रावस्ती- 43.50 प्रतिशत,सुलतानपुर- 45.31 प्रतिशत

विधानसभा – मतदान प्रतिशत 
भिनगा – 46.17
श्रावस्ती – 48.31
तुलसीपुर – 41.70
गैसड़ी –  42.47
बलरामपुर – 39.23
25 May 20242:24:40 PM
मतदाताओं को मतदान से रोकने का आरोप

जौनपुर बूथ संख्या 326 मधुपुर गांव में समाजवादी पार्टी के एजेंट एवं कार्यकर्ताओं ने आरोप लगाया कि सपा के मतदाताओं को वोट डालने नहीं दिया जा रहा है। कुछ लोगों द्वारा जबरन ऐसा किया जा रहा है। इसकी सूचना जब समाजवादी पार्टी के नेताओं को मिली तो प्रशानिक अमले को फोन करने के साथ एक्स पर भी इसकी शिकायत की गई। सूचना मिलते ही बाहर खड़ी पुलिस भीतर पहुंच जानकारी ली। थानाध्यक्ष संतोष पाठक ने बताया कि जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची थी और चेतावनी भी दिया। उधर, सपा जिलाध्यक्ष राकेश मौर्य ने कहा मतदाताओं को मतदान करने से रोका जा रहा था। शिकायत के बाद पुलिस सक्रिय हुई। दोबारा शिकायत नहीं मिली है।भदोही लोकसभा क्षेत्र के पूरे घिसा संविलियन उच्च प्राथमिक विद्यालय में पसरा सन्नाटा । यह पूर्व मंत्री राकेशधार त्रिपाठी का गांव है । यहां पर सुबह से मतदाताओं की ठीक-ठाक भीड़ थी। इस समय कुछ ही लोग मतदान करते दिख रहे हैं।

शनिवार की सुबह सुलतानपुर लोकसभा सीट के लिए मतदान शुरू हो गया है। यहां 18 लाख 52 हजार से अधिक मतदाता मताधिकार का प्रयोग करेंगे। इस सीट पर वर्तमान सांसद मेनका गांधी भाजपा, पूर्व मंत्री रामभुआल निषाद सपा व उद राज वर्मा बसपा से चुनाव मैदान में हैं। इसके अलावा छह अन्य प्रत्याशी भी लड़ रहे हैं। शाम छह बजे तक मतदान होगा। शांतिपूर्ण मतदान के लिए पर्याप्त सुरक्षा इंतजाम किए गए हैं। सुबह से ही मतदान केंद्रों पर भीड़ जुट रही है। लोकसभा चुनाव के छठे चरण में शांतिपूर्ण मतदान व्यवस्था के लिए पीएसी व अर्धसैनिक बलों की 278 कंपनियां तैनात की गई हैं। 15 जिलों के 14 लोकसभा सीटों पर होने वाले चुनाव के लिए पुलिस व होमगार्ड के 1,25,122 जवानों को तैनात किया गया है।
इनकी साख दांव पर

छठे चरण में 14 लोकसभा सीटों पर कई दिग्गज मैदान में हैं। इनमें सुलतानपुर सीट से भाजपा की ओर से मेनका गांधी उम्मीदवार हैं। वहीं, आजमगढ़ में सपा के धर्मेंद्र यादव और भाजपा प्रत्याशी भोजपुरी फिल्म स्टर दिनेश लाल निरहुआ के बीच रोचक मुकाबला है। जौनपुर में महाराष्ट्र के पूर्व गृह राज्यमंत्री कृपाशंकर सिंह को भाजपा ने चुनाव में उतारा है। डुमरियागंज में भाजपा के जगदंबिका पाल और सपा के भीष्म शंकर उर्फ कुशल तिवारी आमने-सामने हैं। इलाहाबाद सीट भी इस चरण की चर्चित सीटों में शामिल हैं, यहां भाजपा ने केसरी नाथ त्रिपाठी के बेटे नीरज त्रिपाठी को उतारा है जबकि कांग्रेस ने रेवती रमण सिंह के पत्र उज्ज्वल रमण पर दांव लगाया है।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here