… तो हज यात्रा का विमान नहीं उडऩे देंगे
बांग्लादेश में हिंदुओं पर अत्याचार के खिलाफ हिंदू महासभा का प्रदर्शन
अटल चौक पर फूंका पुतला, नारेबाजी
धनीष श्रीवास्तव, लखनऊ। बांग्लादेश में हिंदू समाज के लोगों के कत्लेआम के खिलाफ अखिल भारत हिंदू महासभा के सदस्यों ने बुधवार को विरोध प्रदर्शन किया। राजधानी के हजरतगंज चौराहे पर जुटे कार्यकर्ताओं ने जमकर नारेबाजी की और इस्लामिक आतंकवाद का पुतला फूंका। प्रदर्शन की अगुवाई करते हुए संगठन के राष्ट्रीय प्रवक्ता शिशिर चतुर्वेदी ने कहा कि केंद्र सरकार को बांग्लादेश मामले में हस्तक्षेप करना चाहिए और वहां हिंदुओं की सुरक्षा सुनिश्चित करनी चाहिए।
उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर बांग्लादेश में हिंदुओं का कत्लेआम जारी रहा और भारत के अल्पसंख्यक समुदाय की तरफ से वहां चरमपंथियों का समर्थन किया गया, तो हिंदू महासभा भी शांत नहीं बैठेगी। लखनऊ हज हाउस सहित शहर- शहर प्रदर्शन किया जाएगा। हज यात्रियों को ले जाने वाली फ्लाइट को उडऩे नहीं दिया जाएगा।
प्रदर्शन के दौरान प्रदेश अध्यक्ष ऋषि त्रिवेदी ने कहा कि विश्व का हिंदू समुदाय एकजुट है और इस संकट की घड़ी में बांग्लादेश के हिंदुओं के साथ खड़ा है। वहां हिंदुओं की संपत्ति, उनकी बहन- बेटियों पर अत्याचार हो रहा है। ये अंतरराष्ट्रीय साजिश का हिस्सा है, जिसे कतई बर्दाश्त नहीं किया जा सकता है।
हिंदू युवा वाहिनी के विमल सिंह परमार ने विश्व पटल पर सभी जाति के हिंदुओं को एकजुट करने का संकल्प दोहराया। संगठन की तरफ से सौरभ श्रीवास्तव ने कहा कि अब ईंट का जवाब पत्थर से देने का वक्त आ गया है। शहर के मुख्य चौराहे पर बीच दिन हुए इस प्रदर्शन से कुछ देर तक यातायात प्रभावित रहा। एसीपी सेंट्रल अरविंद वर्मा के नेतृत्व में हजरतगंज इंस्पेक्टर व भारी पुलिस बल मौके पर मौजूद रहा।