. सुशांत गोल्फ सिटी के सेक्टर A-1 के सरोवर पार्क आर.डब्ल्यू सोसाइटी ने लगाये 52 फलदार वृक्ष
. जब पेड़-पौधे नि:स्वार्थ भाव हमें ऑक्सीजन देते हैं तो क्या हमलोग उन्हें खाद-पानी भी नहीं दे सकते : ए.के.श्रीवास्तव
‘ वृक्षारोपण हम करें, हो प्राणी कल्याण। प्रकृति रूप में हम करें ईश्वर का सम्मान।
पर्यावरण खिला- खिला, खिले-खिले हैं लोग। वृक्षों से औषध मिले, हमको करे निरोग।’
ब्यूरो,लखनऊ। सुशांत गोल्फ सिटी में रहने वालों में प्रकृति को हरा-भरा करने एवं अपने बच्चों को पर्यावरण के संरक्षण के प्रति जागरूक करने का उत्साह जोरों पर देखने को मिल रहा है। इस नेक काम में सोसाइटी के सदस्यों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और विशाल मोकाती के सहयोग से शानदार तरीके से वृक्षारोपण कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। सेक्टर A-1 के सरोवर पार्क में तालाब के चहुंओर बड़े स्तर पर आज वृक्षारोपण किया गया। इस दौरान 52 पौधे लगाये गयें जिनमें से अधिसंख्य ऐसे पौधे हैं जो वृक्ष बनेंगे तो उन पर स्वादिष्ट फल लदे दिखेंगे। साल-दो साल बाद जब लोग उधर से गुजरेंगे तो फलों से लदे वृक्ष को देखकर बस यही कहेंगे वाह,वाह,वाह…।यहां पर मुख्य रुप से कटहल, जामुन, आम, शरीफा, सेब, चीकू, अमरुद, मौसम्मी और आंवला के पौधे लगाये गये हैं। इस नेक काम के लिये A-1 आर डव्ल्यू सोसाइटी के लोग बधाई के पात्र हैं।
सोसाइटी के अध्यक्ष आई.पी.सिंह ने बताया कि आज हमलोग जिन पौधों का रोपण कर रहे हैं,उसकी देखभाल ठीक उसी तरह से करना होगा,जैसे अपनी मां की करते हैं। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भी कहा है कि एक वृक्ष अपने मां के नाम से लगायें…। इसका मतलब साफ है कि जिस पौधे को आप लगा रहे हैं, उसके उसकी हाल पर ना छोड़ें ,बल्कि उसे समय-समय पर खाद-पानी देते रहें।
इसी क्रम में रेलवे से सेवानिवृत्त अधिकारी,रेल यूनियन के तेेजतर्रार नेता एवं सनातन धर्म परिषद के संरक्षक ए.के.श्रीवास्तव ने बताया कि पेड़ नि:स्वार्थ भाव से गर्मी,बरसात,ठंड़ को झेलते हुये हमलोगों को ऑक्सीजन देते हैं तो क्या हमारी जिम्मेदारी नहीं बनती कि अपने जीवन को बचाने के लिये इन्हें समय-समय पर खाद-पानी देते रहें? इसलिये हम सभी का कर्तव्य है कि आज जिस छोटे से वृक्ष को लगा रहे हैं,उसे सींचकर बड़ा करें ताकि जब वो बड़े वृक्ष का रुप लें तो हमारे परिवार को ऑक्सीजन के साथ-साथ फल भी दे। बताया कि यहां लगाये गये सभी पौधे फलदार हैं तो आप अंदाजा लगा सकते हैं कि जब ये बड़े होंगे तो तरह-तरह के स्वादिष्टï फल भी खाने को मिलेगा। वैसे भी धरती पर जब हरियाली होगी तो आपदा के संकट खत्म हो जाते हैं।
इस दौरान आर डब्ल्यू सोसाइटी के अध्यक्ष- आई पी सिंह, उपाध्यक्ष- एस. एन. यादव, सचिव- राजेश गुप्ता,सांस्कृतिक सचिव क्रमश: श्रीमती साधना द्विवेदी एवं श्रीमती प्रीति बब्बर तथा सोसाइटी के सम्मानित सदस्य श्रीमती देवकांता बब्बर, श्रीमती सुनीता सिंह, श्रीमती इंदु नायर, श्रीमती नीतू पाण्डेय तथा राकेश पाण्डेय, विजयेंद्र सिंह, पी. के. सिंह, अमित कुमार सिंह और अनंत पराशर आदि उपस्थित रहे और अपना बहुमूल्य समय और सुझाव देकर इस कार्य को सम्पन्न कराया।