जन्माष्टमी उत्सव: जय कन्हैया लाल के जयकारों से गूंजे लखनऊ के मंदिर, झांकियों ने मोहा मन

0
27

लखनऊ।  जन्माष्टमी का पर्व शहर में धूमधाम से मनाया गया। मंदिर, सड़कों और चौराहों पर खास सजावट देखने को मिले। शहर के प्रमुख कृष्ण मंदिरों के अलावा अन्य मंदिरों में भी त्योहार मनाया गया। इस मौके पर आकर्षक झांकी देखने को मिली।  हरे कृष्णा हरे कृष्णा….नंद के आनंद भयो जय कन्हैया लाल की…जयकारों से अवध का घर-आंगन, मंदिर सब कृष्णमय था। सुबह से ही हर तरफ नंदलाला के जन्मोत्सव का उल्लास छाया हुआ था। कोई बाजार में खरीदारी करने में व्यस्त था तो कहीं घर में पकवान बन रहे थे। जैसे-जैसे रात गहराती गई आस्था का उल्लास और बढ़ा। कान्हा के जन्म का उत्सव किसी ने मंदिरों को गुब्बारों से सजाकर मना कर, 56 भोग लगाकर मनाया तो किसी ने अपने लल्ला को कान्हा बनाकर सजाया। इलाहाबाद के श्रेयशभी कान्हा बनकर सभी को आशीर्वाद दिया। ठीक बारह बजे घरों और मंदिरों में जन्मोत्सव मनाया गया। 

इस्कान मंदिर में भोर से ही शुरू हो गया था आयोजन
हर साल की तरह इस साल भी श्री श्री राधा रमण बिहारी मंदिर (इस्कॉन) सुशांत गोल्फ सिटी, लखनऊ में सोमवार को श्री कृष्ण जन्माष्टमी महा महोत्सव धूम-धाम से मनाया गया। मंदिर अध्यक्ष अपरिमेय श्याम प्रभु के निर्देशन मे जन्माष्टमी महा महोत्सव में श्रद्धालुओं ने नृत्य व कीर्तन का आनंद उठाया। विभिन्न तीर्थों के जल से राधा रमण का महाअभिषेक हुआ। वृंदावन के विशेष कारीगरों द्वारा निर्मित जरी मोती मणि माणिक की विशेष पोशाक से प्रभु का श्रृंगार किया गया।

श्री माधव मंदिर में इकोफ्रेंडली पटाखे की गूंज के बीच उत्सव मनाया
डालीगंज स्थित श्रीमाधव मंदिर में श्री कृष्ण प्राकट्योत्सव पर श्रीराधामाधव भव्य फूलों का श्रंगार,  महारास एवम बाल लीलाओं का मंचन किया गया। 56 प्रकार के भोग झांकी, दही हाड़ी फोड़ी गई। भजन गायक धनजय मित्तल ने भजन सुनाए। नृत्यांगना उमा साहू ने श्री कृष्ण की लीलाओं का मंचन किया। महामंत्री रुपेश अग्रवाल, अनुराग साहू, आशीष अग्रवाल समेत मंदिर समिति के पदाधिकारियों व सदस्यों की मौजूदगी में पहली बार बर्फ का भव्य श्रृंगार किया गया। खलीलाबाद के सुप्रसिद्ध भजन गायक हरमहेन्द्र सिंह रोमी भजनों की प्रस्तुति दी।

खाटू श्याम मंदिर में हुआ बर्फ का श्रृंगार
बीरबल साहनी मार्ग स्थित खाटू श्याम मंदिर में पहली बार बर्फ का भव्य श्रृंगार किया गया। खलीलाबाद के सुप्रसिद्ध भजन गायक हरमहेन्द्र सिंह रोमी भजनों की प्रस्तुति दी। शाम को ही सांस्कृतिक आयोजन शुरू हो गए और देर रात तक भजनों पर भक्त झूमते रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here