नई दिल्ली। सनी देओल ने पिछले साल गदर फिल्म से बॉक्स ऑफिस पर गदर मचा दिया था। इस मूवी के आने के बाद उनके स्टारडम में अच्छा खासा इजाफा देखने को मिला। वहीं, अब वह एक और हिट फिल्म बॉर्डर के सीक्वल में नजर आएंगे, जिसके लिए स्टार कास्ट की अनाउंसमेंट पहले ही हो चुकी है और अब फिल्म के सेट से एक तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।
सनी देओल की वॉर आधारित फिल्म बॉर्डर का दूसरा पार्ट 27 साल बाद कुछ पुरानी और नई स्टार कास्ट के साथ बनाया जा रहा है। इस फिल्म में सनी देओल के अलावा वरुण धवन और दिलजीत दोसांझ भी इंडियन आम्र्ड फ ोर्स का हिस्सा बने नजर आएंगे। बॉर्डर 2 की एक- एक अपडेट ने फैंस का इस फिल्म की रिलीज को लेकर एक्साइटमेंट बढ़ा दिया है। वहीं, अब फिल्म के सेट से बीटीएस तस्वीर सामने आई है।