लखनऊ। दो दिन की बारिश और बदरी के बीच शनिवार सुबह से हवा में ठंडक घुल गई। पूरे दिन ठंडक एहसास होता रहा। दिन भर चलने वाले एसी के बटन बंद हो गए। ठंड लगी तो बच्चे जैकेट में सिमट गए। बुजुर्गों ने पंखे बंद कर दिए और कंबल तलाशने लगे। बड़े भी नहाने से कतरा गए। मौसम में इस बदलाव को लोग शरद ऋतु की आहट समझकर गर्म कपड़े निकालने की तैयारी में लग गए। लेकिन, नहीं…अभी नहीं। हवा में यह ठंडक ज्यादा देर नहीं रहने वाली।
मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक सोमवार से मौसम फिर करवट लेगा। सर्दियों के आने से पहले अभी कुछ दिन और उमस भरी गर्मी से दो चार होना पड़ेगा। वरिष्ठ मौसम वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह ने बताया कि सोमवार से पूर्वा हवा और बारिश थमेगी। धूप खिलेगी तो अगले कुछ दिनों तक फिर से तापमान में बढ़ोतरी देखने को मिलेगी। सोमवार से पूरे प्रदेश में मानसून के कमजोर होने के संकेत हैं।