लखनऊ। प्रतापगढ़ के कुंडा में सीओ जियाउल हक के चर्चित हत्याकांड में सीबीआई के विशेष न्यायाधीश धीरेंद्र कुमार ने दस को दोषी करार दिया है। जिनमें फूलचंद्र, पवन यादव, मंजीत, घनश्याम सरोज, रामलखन गौतम, छोटे लाल यादव, राम आसरे, मुन्ना पटेल, शिवराम पासी और जगत बहादुर पटेल उर्फ बुल्ले पटेल हैं। सभी को जेल भेज दिया गया।
साथ ही न्यायालय ने सभी को 9 अक्टूबर को सजा सुनाने के लिए जेल से तलब किया है। वहीं, न्यायालय ने एक आरोपी सुधीर को साक्ष्य के अभाव में बरी करने का आदेश भी दिया है।