जम्मू में जिन प्रत्याशियों के लिए प्रचार किया था, उसमें 90 प्रतिशत को जीत मिली
हरियाणा में भी योगी की प्रचार वाली 60 प्रतिशत से अधिक सीटों पर ‘कमल’ खिला
अब बारी महाराष्ट में होने वाले विधानसभा चुनाव का है
योगी आदित्यनाथ ‘एंग्री यंगमैन’ की तरह बोले- ‘बंटेंगे तो कटेंगे’, ऐसा लगा मानों मतदाताओं के अंदर हिन्दुत्व के भाव जाग उठे
संजय श्रीवास्तव
लखनऊ। चाहें उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी द्वारा फेंकी गई पी.डी.ए. की ‘गुगली’ हो या जम्मू-कश्मीर में इंडी एलायंस की ‘बाउंसर’, योगी आदित्यनाथ ने दोनों ही तरह की गेंदों पर बॉल स्टेडियम पार करा दी, और विपक्षी पार्टियां बस आंखे मींच कर खड़ी रह गईं । योगी आदित्यनाथ जम्मू-कश्मीर एवं हरियाणा चुनावों में जहां -जहां संबोधन करने गए वहंा उनकी ऑल राउंड परफार्मेंस से विपक्षी इतना घबरा गए की उनकी तरफ से इनिंग्स ‘डिक्लेयर’ हो गई। लगभग हर उस सीट पर जहां उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री ने संबोधन सभा की, वहां – वहां भाजपा ने जीत हासिल की। मज़ेदार बात यह है कि दोनों राज्यों से प्रत्याशियों ने योगी आदित्यनाथ को स्टार प्रचारक के रूप में बुलाने की मांग की थी। मानो जैसे आई.पी.एल. चल रहा हो और योगी आदित्यनाथ मास्टर ब्लास्टर ‘सचिन’ हों…। वैसे इसमें कोई दो राय नहीं है क्योंकि सचिन के स्ट्राईक रेट और योगी आदित्यनाथ द्वारा किए गए प्रचार के बाद जीत के प्रतिशत में ज्यादा अंतर नहीं है। योगी ने जम्मू में जिन प्रत्याशियों के लिए प्रचार किया था, उसमें 90 प्रतिशत को जीत मिली है। वहीं, हरियाणा में भी योगी की प्रचार वाली 60 प्रतिशत से अधिक सीटों पर ‘कमल’ खिला है और अब बारी महाराष्ट में होने वाले विधानसभा चुनाव का है…। जिस तरह जम्मू- कश्मीर और हरियाणा के चुनावों में योगी आदित्यनाथ ‘एंग्री यंगमैन’ की तरह बोले कि ‘बंटेंगे तो कटेंगे’, ऐसा लगा मानों मतदाताओं के अंदर हिन्दुत्व के भाव जाग उठे। ठीक उसी तरह मुंबई के अंधेरी में योगी आदित्यनाथ का एक बैनर लगा है, जिस पर उनका बयान ‘बंटेंगे तो कटेंगे’ लगा है। इस बैनर से महाराष्ट की सियासत गरमा गयी है। सभी की जुबां पर यही बात है कि महाराष्ट में यदि योगी आदित्यनाथ ‘बंटेंगे तो कटेंगे’ की दहाड़ लगायी तो ये मान कर चलिये कि भाजपा वल्र्ड कप जीत जायेगी…।
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री सीएम योगी आदित्यनाथ ने 6 अक्टूबर को लखनऊ के इकाना स्टेडियम में 36 वें ऑल इंडिया एडवोकेट्स क्रिकेट टूर्नामेंट का शुभारंभ किया। इस दौरान लखनऊ के इकाना स्टेडियम में सीएम योगी का एक अलग अंदाज देखने को मिला था। उन्होंने हाथ में बल्ला उठाया और पिच पर बैटिंग कर महफि ल लूट ली। उनका वीडियो खूब वायरल हुआ। सीएम योगी ने कुछ गेंदों का सामना किया। वह भगवा वस्त्र और सैंडल पहनकर क्रिकेट खेलने उतरे। पिच पर जाते समय उनके चेहरे पर मुस्कान थी और इसी मुस्कान के साथ उन्होंने शानदार शॉट्स खेले, जिसके बाद विकेट कीपर ने उनकी तारीफ में तालियां बजाई। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने कहा कि खेल हम सभी को एक टीम भावना के साथ काम करने की प्रेरण देता है। अगर हमारे सामने, हमारे पास टीम वर्क करने की क्षमता है तो हमारी सफ लता की गुजाइंश उतनी ही हो जाती है। खेल सबसे पहले एक टीम भावना के साथ हम सबको सम-विषम परिस्थिति में लडऩे की एक नई प्रेरणा देता है। दूसरा यह मनोरंजन है। तीसरा अपने आप को आकलन करने का एक अवसर होता है। सीधे तौर पर ना सही उन्होंने संदेश दे दिया कि टीम भावना से जो भी काम किया जाये,सफलता मिलती ही है। चाहें क्रिकेट का मैदान हो या फिर राजनीति का…। खेल के मैदान पर तो उन्होंने बल्ला घुमाकर बता ही दिया कि मैं राजनीति का ही नहीं मैदान का भी बाजीगर हूं…।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ यूपी ही नहीं बल्कि पूरे देश में आपने कुशल कार्यशैली और बेबाकी से फैसला लेने वाले मुख्यमंत्री के रुप में जाने जाते हैं। योगी के बंटेंगे तो कटेंगे,बयान की देन रही कि हरियाणा में तीसरी बार कमल ने ‘कमाल’ कर दिया। भाजपा ने इतिहास रचते हुए तीसरी बार हरियाणा विधानसभा चुनाव में जीत हासिल कर ली। वहीं, भाजपा के लिए जम्मू-कश्मीर का विधानसभा चुनाव भी कम रोचक नहीं था। वोट प्रतिशत के लिहाज से भाजपा जहां राज्य की सबसे बड़ी पार्टी के रूप में उभर कर सामने आई है। उसे सबसे अधिक 25.60 प्रतिशत वोट मिले हैं, जबकि सीटों के लिहाज से नेशनल कांफ्रें स को सबसे अधिक 42 सीटें मिली हैं। उसका वोट प्रतिशत भाजपा के पीछे 23.47 प्रतिशत ही है। कांग्रेस को राज्य में करीब 12 प्रतिशत व पीडीपी को करीब नौ प्रतिशत ही वोट मिले हैं। दिलचस्प बात है कि जम्मू में सीएम योगी आदित्यनाथ ने जहां -जहां चुनाव प्रचार किए। वहां -वहां भाजपा को जीत मिली।
दरअसल, सीएम योगी ने जम्मू में 4 रैलियां की थीं। सीएम योगी ने जम्मू के कठुआ सीट, आरएस पुरा साउथ सीट, रामगढ़ सीट और रामनगर सीट पर चुनाव रैली की। इन चारों जगह पर भाजपा को जीत हासिल हुई। वहीं, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हरियाणा में 14 जगहों पर चुनावी रैली की। इन 14 सीटों में भाजपा 9 सीटों पर जीत दर्ज करने में कामयाब रही। भाजपा को नरवाना सीट, फ रीदाबाद एनआईटी सीट, सफीदों सीट, हांसी सीट, अटेली सीट, रादौर सीट, राई सीट, असंध सीट पर जीत मिली। इन 9 सीटों पर सीएम योगी ने चुनाव प्रचार किया था। और अब योगी का एंग्रीमैन इमेज और हिन्दुत्व के रक्षक का असर महाराष्ट के विधान सभा चुनाव में देखने को मिलने लगा है। अंधेरी पूर्वी में बीजेपी के युवा नेता विश्वबंधु राय द्वारा लगाया गया बैनर चर्चा का विषय बना हुआ है। उन्होंने योगी का बंटेंगे तो कटेंगे का बैनर लगाया है,जिसे लेकर महाराष्ट की सियासत में उबाल आ गया है।
विश्वबंधु राय का कहना है कि इसमें गलत क्या है। योगी ने हिन्दू समाज को एकजुट रहने की बात कही है। महाराष्ट में भी हिन्दू समाज को एकजुट रहना चाहिये हम भी उन्हीं के बयान को यहां जनता तक पहुंचाने का काम कर रहे हैं। इतना तो तय है कि योगी का ये बयान महाराष्ट में होने वाली विधान सभा चुनाव में हिन्दु मतदाताओं को एकजुट करने में बड़ी भूमिका निभायेगा। सभी को इंतजार है कि जम्मू-कश्मीर,हरियाणा के बाद अब महाराष्ट के विधान सभा चुनाव में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के शतक का …।