कोई माई का लाल नहीं जो भाजपा को हरा दें – केशव प्रसाद मौर्य

0
91
अफसरों को दिए दिशा-निर्देश 
लखीमपुर खीरी। लखीमपुर खीरी में उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने रविवार को भाजपा कार्यालय में पार्टी पदाधिकारियों की बैठक में कहा कि कोई माई का लाल नहीं, जो भाजपा को हरा दे। उपचुनाव में सात प्रत्याशी जीत कर सपा के गुंडाराज को जनता ने जवाब दे दिया है। कहा कि सबका साथ सबका विकास का नारा जन-जन तक पहुंचाना है।
उन्होंने कहा कि खीरी जिला भाजपा का मजबूत किला है। कार्यकर्ताओं के बल पर भाजपा जिले की सभी विधानसभाओं पर काबिज है। उपमुख्यमंत्री शहर में एक निजी कार्यक्रम में शामिल हुए। इसके बाद वह कलक्ट्रेट सभागार पहुंचे और अफसरों के साथ बैठक की। उन्होंने डीएफओ को निर्देश दिए कि मानव-वन्यजीव संघर्ष को रोकने के लिए कार्ययोजना बनाकर शासन को भेजें। कहा कि किसानों के नलकूप कनेक्शन के बिल को सरकार अदा करेगी।
हर घर नल योजना के तहत सीडीओ को निर्देश दिए कि सभी ब्लॉकों के 10-10 ग्रामों में स्थलीय परीक्षण कराएं। पीडी एसएन चौरसिया को निर्देश दिए कि लाभार्थियों की सूची जनप्रतिनिधियों को भी उपलब्ध कराए। सीएमओ डॉ. संतोष गुप्ता से डिप्टी सीएम को आयुष्मान गोल्डन कार्ड के लक्षित परिवारों व लाभार्थियों के सापेक्ष बनाए गए कार्डों की प्रगति बताई। वहीं मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. देश दीपक आर्य से मेडिकल कॉलेज की निर्माण की प्रगति जानी।
उपमुख्यमंत्री ने चकमार्गों से कब्जा हटवाने और भूमि विवादों का निपटारा कराने के निर्देश दिए। उन्होंने अफसरों से कहा कि पर्यटन विकास पर फोकस करें। पर्यटन हब बनेगा रोजगार के अवसर उत्पन्न होंगे। गोआश्रय स्थल की समीक्षा के दौरान सीवीओ ने बताया कि 139 गो-आश्रय स्थल संचालित हैं, अभी तक 50903 गोवंश संरक्षित किए गए हैं।
केशव प्रसाद मौर्य ने पांच क्षय रोगियों को पोषण किट, 70 से ज्यादा की उम्र वाले पांच व्यक्तियों के आयुष्मान कार्ड, विश्वकर्मा योजना के पांच लाभार्थियों को टूल किट आदि वितरण किए। साथ ही समूहों को आरऑफ और सीआईएफ का 3.66 करोड़ और सीसीएल का 3.90 करोड़ का डेमो चेक दिया।उन्होंने ने बताया कि दुधवा के लिए हवाई सेवा की शुरुआत होने जा रही है। बैठक में मोहम्मदी विधायक लोकेंद्र प्रताप सिंह, सदर योगेश वर्मा, कस्ता सौरभ सिंह, श्रीनगर मंजू त्यागी, गोला अमन गिरी सहित कुलभूषण सिंह, रामजी दीक्षित, आशु मिश्रा आदि बड़ी संख्या में भाजपा पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद रहे।

अफसर कहते सुने गए कि उपमुख्यमंत्री को एक निजी कार्यक्रम में लखीमपुर में आना था। निजी कार्यक्रम को उन्होंने सरकारी कार्यक्रम बना दिया। सरकारी कार्यक्रम होने पर पूरे दिन पुलिस-प्रशासन को भाग दौड़ करनी पड़ी। वहीं छुट्टी का दिन खराब होने की भी खूब चर्चा रही।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here